इटावा (कोटा).बदलते दौर के साथ आम आदमी की जरूरत बन चुका है सोशल मीडिया तो अब अपराधियों ने भी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते सायबर अपराधों की आंच अब गांवो में भी पहुंचने लगी है. इन सायबर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे है.
बता दें कि सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की नोताडॉ मालियान ग्राम पंचायत के सरपंच शेख मोइनुद्दीन की फेसबुक आईडी अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उस फेसबुक आईडी से जुड़े हुए सभी मित्रों को अर्जेंट में 5 हजार की सहायता राशि भेजने के लिए मैसेज कर दिया गया. साथ ही सरपंच की आईडी से सभी लोगों को एक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम भी दिया गया और पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की बात कहते हुए राशि मांगी गई.