राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः साइबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद राशि

कोटा के इटावा में नोताडॉ मालियान सरपंच की फेसबुक आईडी को हैक कर सायबर अपराधियों ने उनके मित्रों से अकाउंट नंबर भेजकर 5 हजार की अर्जेंट मदद मांगी है. जबकि सरपंच पूरे मामले से अनजान थे और अकाउंट हैक होने की बात पता लगते ही उन्होंने सुल्तानपुर पुलिस थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई.

kota news, इटावा में सरपंच की फेसबुक आईडी हैक, कोटा में सरपंच की फेसबुक आईडी हैक, कोटा में सायबर अपराध, सुल्तानपुर थाना में सायबर अपराध, kota Cyber crime news
सायबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद

By

Published : Dec 4, 2019, 7:59 PM IST

इटावा (कोटा).बदलते दौर के साथ आम आदमी की जरूरत बन चुका है सोशल मीडिया तो अब अपराधियों ने भी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते सायबर अपराधों की आंच अब गांवो में भी पहुंचने लगी है. इन सायबर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे है.

सायबर अपराधियों ने सरपंच की फेसबुक आईडी हैक कर मित्रों से मांगी अर्जेंट मदद

बता दें कि सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र की नोताडॉ मालियान ग्राम पंचायत के सरपंच शेख मोइनुद्दीन की फेसबुक आईडी अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उस फेसबुक आईडी से जुड़े हुए सभी मित्रों को अर्जेंट में 5 हजार की सहायता राशि भेजने के लिए मैसेज कर दिया गया. साथ ही सरपंच की आईडी से सभी लोगों को एक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम भी दिया गया और पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की बात कहते हुए राशि मांगी गई.

पढ़ेंः कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

चंद घंटों बाद सरपंच के मोबाइल पर उनके मिलने वाले लोगों के फोन आने लगे तो इस बात का पता लगा जिसके बाद सरपंच की ओर से तुरंत ही सुल्तानपुर पुलिस थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई. साथ ही कार्रवाई की मांग की गई.

इसके बाद सरपंच की ओर से फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी बदला गया और उनकी आईडी हैक होने की पोस्ट डाली गई. सरपंच ने बताया कि करीबन 5000 से अधिक दोस्त फेसबुक से जुड़े हुए है. हैकर की ओर से सभी को मैसेज भेजकर राशि मांगी गई. जिसके चलते वह काफी परेशान है. साथ ही अब वह एक-एक कर लोगों को आईडी हैक होने की बात कर रहे है. वहीं पुलिस मामले की जांट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details