कोटा.देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी को मिलाकर 170 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के एग्जाम आयोजित कर रहा है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर अब 30 मार्च कर दी गई है. इसमें एक और सुविधा विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है.
पहले विद्यार्थी 10 अलग-अलग सब्जेक्ट में परीक्षा दे सकते है, जिनका चयन आवेदन के समय करना है. इसमें वे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब वे अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं और उससे खुश नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट में बदलाव की राहत दी गई है. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों को भी राहत दी गई है, जो पहले कम सब्जेक्ट भर चुके थे और अब सब्जेक्ट बढ़ाना चाहते है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भर दिया है, लेकिन वह अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं. वे किसी सब्जेक्ट को हटाना और अन्य को नया जोड़ना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा उन्हें दे दी गई है. देव शर्मा ने यह भी बताया कि यह सुविधा एनटीए ने इसलिए दी है, क्योंकि नए विश्वविद्यालय एग्जाम में हाल ही में जुड़े हैं.