कोटा.देश की प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ कई स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) का ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च को बंद हो गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन को 8 अप्रैल को खोला है. अब CUET UG के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल तक कर सकते हैं. यह एग्जाम 21 से 31 मई के बीच में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा.
निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी व पीएसपीडी डिविजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि सीयूईटी यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च को बंद हो गए थे, लेकिन कई विद्यार्थी आवेदन से छूट गए थे. साथ ही कई नई यूनिवर्सिटी भी इसमें जोड़ी गई थी. जिसके बाद इसके ऑनलाइन आवेदन को बढ़ाकर 30 मार्च किया गया था. अब यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दोबारा से ऑनलाइन आवेदन को शुरू करवाया है. जिसके तहत विद्यार्थी 11 अप्रैल रात 11:59 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.