कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन में सुधार के लिए भी पहले 15 से 18 मार्च तक ता समय था, जिसे बढ़ाकर 1 से 3 अप्रैल कर दिया गया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीयूईटी के लिए विद्यार्थी 30 मार्च रात 9:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करने के लिए उन्हें 30 मार्च 11:50 तक का समय दिया गया है. आवेदन फीस ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई व ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकेगी. विद्यार्थियों को 15 से 18 मार्च तक अपने ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों में सुधार का समय दिया था. इसमें भी बदलाव कर 1 से 3 अप्रैल कर दिया गया है. साथ ही एनटीए ने 30 अप्रैल को परीक्षा शहरों की घोषणा करने की जानकारी दी है.
पढ़ें. CUET UG : बदले पैटर्न से आयोजित होगी परीक्षा, बिना JEE के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन
इसलिए बढ़ाई आवेदन तारीख :यूजीसी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित की जा रही इस परीक्षा में विश्वविद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पार्टिसिपेट विश्वविद्यालय के लिए जब ऑनलाइन फॉर्म खोले गए थे, तब ये संख्या 90 के आसपास थी. अब ये 171 पर पहुंच गई है. इनमें हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ट्रैवल मैनेजमेंट और इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च शामिल हैं. अब सेंट्रल के 46, स्टेट के 29, डीम्ड के 23 और प्राइवेट के 73 यूनिवर्सिटी शामिल हैं. ऐसे में इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए CUET UG में आवेदन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 18 दिन का समय और बढ़ा दिया है.
साल 2022 से ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं शामिल : साल 2022 में सीयूईटी परीक्षा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की संख्या 44 थी, जो इस साल 46 हो गई है. साल 2022 में 21 स्टेट यूनिवर्सिटी थी, जो इस साल 29 हो गई हैं. जबकि डीम्ड यूनिवर्सिटी की संख्या 15 से बढ़कर इस साल 23 हो गई है. इसके अलावा प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी साल 2022 में 54 थीं, जो अब 73 पहुंच गई हैं. इस प्रकार साल 2022 में कुल 90 यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, जो इस साल 171 हो गई है.