राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कालीसिंध नदी में गिरी क्रूजर कार...बड़ा हादसा टला - cruiser car

कोटा के इटावा थाना क्षेत्र के कालीसिंध नदी की पुलिया पर से एक क्रूजर कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. घटना में केवल 2 लोगों को अंदरुनी चोट आई है. जबकि अन्य सभी को हल्की चोटें आई हैं.

कालीसिंध नदी, क्रूजर कार , कोटा समाचार,  Kalisindh River, cruiser car
कालीसिंध नदी में गिरी क्रूजर कार

By

Published : Sep 30, 2021, 9:36 PM IST

कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के ढिबरी कालीसिंध नदी की पुलिया से एक क्रूजर कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. गाड़ी गिरने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार से 8 लोगों को बाहर निकाला.

जिसमें से दो लोगों को अंदरुनी चोट आई है. जबकि अन्य सभी के हल्की चोट आई है. गाड़ी मालिक महावीर उर्फ गोलू सेन ने बताया कि कोटा से इटावा की ओर जा रहे थे तभी अचानक कालीसिंध पुलिया के ऊपर स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया जिससे गाड़ी नदी में जा गिरी. गाड़ी में राधेश्याम केवट निवासी गोठड़ा, संतोष भाई निवासी सोनवा, चालक रमेश बेरव समेत महिलाएं सवार थीं.

पढ़ें.बाड़मेर: कर्नाटक में पकड़े गए आईएसआई जासूस जितेंद्र सिंह के गांव पहुंची ATC टीम, जुटा रही जानकारी

शुक्र था कि इतनी ऊपर से नदी में कार गिरने के बाद भी कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सभी लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया. गाड़ी में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details