राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्टः यहां जान जोखिम में डाल शव को कंधे पर रखकर उफनती नदी को किया पार - takli river news

उपखण्ड के मदनपुरा ग्राम पंचायत की सारनखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने जिंदगी दाव पर लगाकर शव को गांव ले जाने के लिये चारपाई और ट्यूब से बांध कर शव को ताकली नदी पार करवाया.

सारनखेड़ी गांव की घटना, Sarankhedi village news

By

Published : Sep 14, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 7:14 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के उपखण्ड के पास मदनपुरा ग्राम पंचायत की सारनखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने जिंदगी को जोखिम में डाल शव को गांव में ले जाने के लिये शव को चारपाई से बांध कर ट्यूब की सहायता से ताकली नदी को पार करवाया.

जिंदगी जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने पार की नदी

वहीं गांव के सोनू कुमार ने बताया कि गांव के मांगीलाल गुर्जर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को गांव लाया गया. जहां रास्ते के बीच आने वाली ताकली नदी उफान पर होने के कारण गांव के लोगों ने शव को चारपाई और ट्यूब की सहायता से बांधा. जिसके बाद ग्रामीणों ने जिंदगी दाव पर लगाकर शव को नदी पार करवाया.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ताकली बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले गांव में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि परियोजना में किसानों को उचित मुवावजा नहीं मिलने के कारण यह गांव कहीं स्थापित नहीं हुए है.

साथ ही प्रशासन ने गांव में सरकारी सेवाओं का लाभ भी देना बंद कर दिया है. जिसके बाद अब इन गांव के लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई.

Last Updated : Sep 15, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details