सांगोद (कोटा).कनवास क्षेत्र के सावनभादो गांव में अरु नदी से एक 10 फीट लम्बा और 50 से 60 किलो वजनी मगरमच्छ बाहर निकल आया. जो पानी की तलाश में गांव के खेतों में पहुंच गया और खेत पर बने एक सूखे कुएं में जा गिरा. मगरमच्छ को खेतों की ओर जाते और कुएं में गिरते हुए वहां मौजूद गांव के ही एक चरवाहे ने देख लिया. उसने इस बात की सूचना गांव वालों को दी. बाद में मगरमच्छ के कुएं में गिरने की जानकारी कनवास वन विभाग के अधिकारियों को दी गई.
सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और सूखे कुएं में गिरे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और सावनभादो डैम में छोड़ दिया. पूर्व सरपंच दुष्यंत शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सावनभादो में इस बार पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है. जिससे अरु नदी में पानी की आवक नहीं हुई और नदी में पानी भी अब नहीं बचा है. ऐसे में पानी के तलाश में पिछली बारिश में नदी में आए मगरमच्छ अब नदी से बाहर निकलकर कुओं की ओर जा रहे हैं.