राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

30 फीट गहरे कुएं में गिरा मगरमच्छ...वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डैम में छोड़ा - Crocodile Rescue in Kota

सांगोद के सावनभादो गांव में अरु नदी से एक 10 फीट का मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर किसानों के खेतों में जा पहुंचा और अचानक खेत में बने कुएं में गिर गया. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित डैम में छोड़ दिया.

कोटा में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया,  Crocodile Rescue in Kota
कोटा में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया

By

Published : Jul 26, 2020, 12:18 PM IST

सांगोद (कोटा).कनवास क्षेत्र के सावनभादो गांव में अरु नदी से एक 10 फीट लम्बा और 50 से 60 किलो वजनी मगरमच्छ बाहर निकल आया. जो पानी की तलाश में गांव के खेतों में पहुंच गया और खेत पर बने एक सूखे कुएं में जा गिरा. मगरमच्छ को खेतों की ओर जाते और कुएं में गिरते हुए वहां मौजूद गांव के ही एक चरवाहे ने देख लिया. उसने इस बात की सूचना गांव वालों को दी. बाद में मगरमच्छ के कुएं में गिरने की जानकारी कनवास वन विभाग के अधिकारियों को दी गई.

कोटा में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया

सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और सूखे कुएं में गिरे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और सावनभादो डैम में छोड़ दिया. पूर्व सरपंच दुष्यंत शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सावनभादो में इस बार पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है. जिससे अरु नदी में पानी की आवक नहीं हुई और नदी में पानी भी अब नहीं बचा है. ऐसे में पानी के तलाश में पिछली बारिश में नदी में आए मगरमच्छ अब नदी से बाहर निकलकर कुओं की ओर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :अलवर: शनिवार को 358 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आज भी बंद रहेंगे बाजार

ऐसे में एक मगरमच्छ को नदी से बाहर निकलकर खेतों की ओर जाते और सूखे कुएं में गिरते, वहां पर मौजूद जानवर चराते युवक ने देख लिया. कुआं लगभग 30 फीट गहरा है. वन विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से सीढ़ी और रस्सियों के सहारे कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ को कुएं से बाहर निकाला और सुरक्षित सावन भादो डैम में छोड़ दिया. इसके बाद वन विभाग ने भी राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details