कोटा.शहर व आसपास के इलाको में मगरमच्छों का आतंक लगातार बना हुआ है. बारिश के सीजन में आए दिन मगरमच्छ कॉलोनियों और घरों में घुसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बुधवार देर रात रेलवे वर्कशॉप में 5 फिट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया. जिससे रेलवे कार्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
रेलवे वर्कशॉप में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - railway employees
कोटा के रेलवे वर्कशॉप में बुधवार को मगरमच्छ के मिलने से हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिस पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सावन भादो डैम में छोड़ा दिया.
![रेलवे वर्कशॉप में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4006058-thumbnail-3x2-kota.jpg)
पढ़े- सांगानेर इलाके से बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार
जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. लाडपुरा रेंज की रेस्क्यू टीम देर रात करीब 2:30 बजे रेलवे वर्कशॉप पहुंची, जहां पर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया.
पढ़े- 'जीवाणु' के खिलाफ एक और चालान पेश...
जिसके बाद मगरमच्छ को लेकर लाडपुरा रेंज की टीम सांगोद क्षेत्र के सावन भादो डैम पहुंची और वहां उसे छोड़ दिया गया. लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर का कहना है कि मगरमच्छ नाले के सहारे रेलवे वर्कशॉप में पहुंच गया था. जिसे रेस्क्यू कर सावन भादो डैम में छोड़ा दिया गया.