कोटा.जिलेके देवली अरब रोड इलाके में बुधवार देर रात एक घर में करीब पांच फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कोटा डैम में सुरक्षित छोड़ा गया.
वनकर्मी वीरेंद्र के मुताबिक अभी तक करीब 15 से 17 मगरमच्छ उन्होंने बस्तियों और कॉलोनियों में घुसे मगरमच्छों को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रिलीज कर चुके हैं. दूसरी ओर कॉलोनी से मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार मगरमच्छ करीब पांच फीट लंबा बताया जा रहा है.
बता दें कि पिछले रविवार रात को भी बरड़ा बस्ती में भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया था. लाइट की रोशनी में कुछ लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो बस्ती के लोगों में खलबली मच गई. इसके बारे में वन विभाग के अधिकारियों को बताया गया. जिसके बाद तत्काल कोटा वन विभाग की लाडपुरा रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई और मगरमच्छ को पकड़ा गया.