कोटा.जिले में बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में बुधवार को घूमने गई एक महिला नाले में जा गिरी. जिससे नाले में मगरमच्छ ने महिला का पैर पकड़कर खींच लिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया.
बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि प्रताप नगर द्वितीय निवासी कैलाबाई रोज की तरह बुधवार को भी घर से घूमने के लिए निकली थी. जहां रास्ते में नाले के पास महिला अचानक नाले में जा गिरी. जिसके बाद नाले से बाहर निकलती इससे पहले ही नाले में मौजूद मगरमच्छों ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया.
महिला ने अपने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मगरमच्छ ने महिला का पैर पकड़ लिया और उसे खींचते हुए पानी की ओर ले जाने लगा. यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया.