राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, सांगोद में COVID Care Centre स्थापित - corona virus in kota

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कोटा के सांगोद में उपखण्ड मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. जहां छह कमरों में संदिग्ध मरीजों के लिए 24 बेड की व्यवस्था की गई है.

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, Administration cautious about Corona
कोविड केयर सेंटर स्थापित

By

Published : May 23, 2020, 5:25 PM IST

सांगोद (कोटा).लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी ज्यादा मुस्तैदी दिखा रहा है. दूसरे मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभाग द्वारा कोविड 19 संक्रमित और पॉजिटिव मरीजों के लिए उपखण्ड मुख्यालय पर ही कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है.

जोलपा रोड स्थित नगर पालिका के नवनिर्मित अंबेडकर भवन में इसकी शुरुआत की गई है. कोरोना केयर सेंटर के साथ ही विभाग ने पुलिस थाने के पास सरकारी भवन में आईसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया है. जहां छह कमरों में संदिग्ध मरीजों के लिए 24 बेड की व्यवस्था की गई है.

पढ़ेंःजेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

वहीं केयर सेंटर में 16 बेड की व्यवस्था की गई है. कोरोना रोगियों और संदिग्ध मरीजों को अभी तक कोटा के अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा था. ऐसे में अब यह सुविधा सांगोद में भी शुरू होगी. केयर सेंटर पर कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों और पॉजिटिव आने वाले रोगियों को भर्ती किया जाएगा. जहां मरीजों के उपचार के साथ खाने-पीने तक की व्यवस्था की जाएगी.

कोविड केयर सेंटर संचालन के लिए विभाग ने प्रतिदिन अलग-अलग चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के साथ नर्सिंग कर्मचारी भी नियुक्त कर दिए है. सांगोद क्षेत्र अभी तक लोगों की सतर्कता और गाइडलाइन की पालना के चलते कोरोना संक्रमण से दूर है, लेकिन विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल

जानकारी के अनुसार खांसी-जुकाम सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचते है. यहां प्रारंभिक लक्षणों वाले कोरोना संक्रमित मरीज या अन्य संदिग्ध मरीज के आने की स्थिति में अन्य मरीजों के भी संक्रमण का खतरा रहता है. ऐसे में अब प्रारंभिक लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल से सीधे कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details