कोटा.जिले में ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट ने भेज दिया है. आरोपी एएसआई मनोहर लाल की ओर से बुधवार को परिवादी हरि प्रकाश सोनी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप हुआ था.
एसीबी की टीम गुरुवार को उसे एसीबी कोर्ट में लेकर पहुंची, जहां से न्यायालय ने उसे 23 जनवरी तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इस मामले में सामने आया है कि परिवादी हरिप्रसाद सोनी की फाइल पर पुलिस उपाधीक्षक रामगंजमंडी ने बिना गिरफ्तार किए ही चालान पेश करने के आदेश दे दिए थे. इसके बावजूद भी सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल परिवादी हरिप्रसाद को गिरफ्तार करने और मामले को रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.
पढ़ें- चूरू: घूंघट प्रथा पर प्रहार की तैयारी, प्रशासनिक बैठकों में घूंघट प्रथा भी एजेंडे का हिस्सा रहेगी