कोटा.शहर में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के चलते कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है.इसी के चलते बुधवार को देहात यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोटा यूनिवर्सिटी के सामने भैंस के आगे बिन बजाकर सोती हुई केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया.
देहात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन वहीं बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. देहात यूथ कांग्रेस के महामंत्री चेतन सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए बुधवार को भैंस के आगे बिन बजाकर प्रदर्शन किया गया. जिससे सरकार नींद से जागे और दामों को कम करे.
पढ़ें:Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैसे ही जनता पर दोहरी मार पड़ रही है ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामो में वृद्धि की हुई है. ऐसे में सरकार से मांग है कि कम से कम सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करे ताकि जनता को राहत मिले.
प्रदर्शन के दौरान देहात यूथ कांग्रेस जिला महासचिव चेतन सोलंकी, नरेश शर्मा, वेदप्रकाश गुजर, सत्यप्रकाश पाठक, जुल्फीकार अली, राजकुमार महावार, नितेश खंडेलवाल, शिवनारायण सुमन, ऐश्वर्या शर्मा ,मनीष आर्य, अजयराज सोलंकी, गिरधर नामा मौजूद रहे.
पढ़ें:उदयपुर: जनजातीय मंत्री बामणिया ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, लचर कार्यशैली को लेकर लगाई फटकार
बता दें कि देशभर में आए दिन पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसकी वजह से आए दिन इसको कम करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.