राजस्थान

rajasthan

चौथे दिन भी धरने पर रहे रामगंजमंडी के पार्षद, पालिका ईओ समझौता बैठक से कुर्सी छोड़ निकल गए बाहर

By

Published : Dec 6, 2019, 2:48 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:06 AM IST

कोटा के रामगंजमंडी में पार्षदों का धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. जिसके बाद ईओ ने पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई, लेकिन बैठक में पहुंचे पार्षद ईओ को कुर्सी छोड़ने को कहने लगे.

रामगंजमंडी पार्षदों का धरना, रामगंजमंडी लेटेस्ट खबरें, ramganjmandi latest news, kota news, पार्षद का धरना जारी, Councilors strike continue in kota
रामगंजमंडी पार्षदों का धरना, रामगंजमंडी लेटेस्ट खबरें, ramganjmandi latest news, kota news, पार्षद का धरना जारी, Councilors strike continue in kota

रामगंजमंडी (कोटा). नगर पालिका में कई वार्डों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा. इसके बाद गुरुवार को पालिका ईओ ने पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई, लेकिन बैठक के दौरान पार्षद कालूराम धाकड़ ने ईओ को निर्माण कार्य करवाने के लिए बोलते हुए कहा की वार्डों में कार्य करवाओ या फिर कुर्सी छोड़ दो.

कोटा में पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी

इसके अलावा अन्य पार्षद भी निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए बोलने लगे तो पालिका ईओ पंकज मंगल अपनी कुर्सी छोड़ समझौता बैठक से बाहर आ गए. इसके बाद पार्षदों ने कहा कि इस तरह बैठक को छोड़कर जाना हमारी बेइज्जती करने जैसा है. करीब 12 से अधिक पार्षद पालिका के सामने धरने पर बैठ रहे.

यह भी पढ़ें- पालिका संवेदकों और पालिका ईओ में रजिस्ट्रेशन विवाद, निर्माण कार्य अटकने पर पार्षदों ने शुरू किया कार्मिक धरना

पार्षदों का कहना है कि पालिका में कई वार्डों में कार्य अधूरे पड़े हैं, तो कुछ कार्यों के लिए निर्माण सामग्री भी पहुंच गई है, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे हैं. समझौता बैठक में कोटा के महापौर महेश विजय भी मौजूद रहे. उन्होंने ईपीएफई एसआर का रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Dec 6, 2019, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details