रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमंडी उपखण्ड के चेचट थाने में गिरफ्तार एक युवक की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले आरोपी 25 वर्षीय युवक व उसके पिता को अवैध बजरी खनन मामले में थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, दोनों को रामगंजमंडी अदालत में पेश किया गया.
अवैध बजरी माफिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव इसके बाद मंगलवार को कोटा जेल ले जाया गया, जहां आरोपी की कोविड-19 की जांच हुई, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, युवक को कोरोना केयर सेंटर में रखा गया. जैसे ही चेचट थाने में युवक की रिपोर्ट की सूचना मिली तो चेचट थाने में हड़कंप मच गया.
पढ़ें-कोटा : लोकसभा अध्यक्ष ने पौधारोपण कर की पर्यावरण मजबूत करने की शुरुआत
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि चेचट थाने में गिरफ्तार किए युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसे मंगलवार को पुलिस द्वारा कोटा पेश किया गया था और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आरोपियों की पहले कोविड-19 की जांच हुई. वहीं, युवक के पिता की जांच भी हुई थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सूचना मिलते है चेचट थाने को सैनिटाइज करने व सम्पर्क में आए पुलिस जवानों को क्वॉरेंटाइन करने के साथ-साथ उनकी रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी.
एक तरफ दहशत में थाना, दूसरी तरफ नाकाबंदी के आदेश
इसके बाद पुलिस विभाग से क्षेत्र में नाकाबंदी करने के आदेश भी आ गए. इस दौरान चेचट थाना पुलिस नाकाबंदी करने में जुट गई. वहीं, कई पुलिसकर्मी चालान काटते भी नजर आए, जो कस्बे में चर्चा का विषय बन गया. इस दौरान सभी का कहना था कि पहले इन पुलिसकर्मियों की जांच हो, उसके बाद ही उन्हें कार्य के लिए पाबंद किया जाए.