रामगंजमंडी (कोटा).जिले मेंदोपहर बाद जारी हुई कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सूची में 2 नए नाम जुड़ गए हैं. यह दोनों पॉजिटिव रामगंजमंडी इलाके के हैं. इसमें एक 24 वर्षीय प्रसूता शामिल है, जबकि दूसरा 32 वर्षीय सुकेत निवासी युवक है.
जानकारी के अनुसार प्रसूता 1 मई को जेकेलोन अस्पताल में भर्ती हुई थी. वहीं आज सुबह इस ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन दोनों सकुशल हैं. हालांकि प्रसूता से नवजात बच्चे को भी अलग रखा गया है. साथ ही नवजात की भी कोरोना वायरस संक्रमित होने की जांच करवाई जाएगी.
पढ़ें.SPECIAL: लॉकडाउन में करोड़ों के निर्माण कार्य शुरू, मशीनों पर बढ़ी निर्भरता
पॉजिटिव प्रसूता के सामने आने के बाद कोटा जिले का आंकड़ा बढ़कर 206 पर पहुंच गया है. पॉजिटिव आ जाने के बाद जेके लोन अस्पताल से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जहां पर डेडीकेटेड कोरोना अस्पताल संचालित किया जा रहा है, वहां पर शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि अब तक कोटा में चार प्रसूता कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. जिसमें से दो प्रसूताएं जेके लोन अस्पताल से रेफर हुई हैं. कोटा ग्रामीण डीएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि प्रसूता के पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को आदा किलोमीटर में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है.
पढे़ं-राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 दिनों में 7 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 65 पर
चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर कार्य कर मंडाना को सैनिटाइजर करवाया जा रहा है. क्षेत्र में मेडिकल टीम ने रेंडम सैम्पल भी लेना शुरू कर दिया है. ग्रामीण डीएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि प्रसूता के पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को आधा किलोमीटर में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है. चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर कार्य कर मंडाना को सैनिटाइजर करवाया जा रहा है. क्षेत्र में मेडिकल टीम ने रेंडम सैम्पल भी लेना शुरू कर दिया है.