राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : अगस्त माह में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 13 दिनों में ही सामने आए 1774 मरीज - कोटा में कोरोना के मामले बढ़े

मेडिकल कॉलेज कोटा की जारी सूची के अनुसार गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रोपदी मेहर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. बता दें कि उनके पति मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील पहले ही संक्रमित मिले थे. वहीं दो कोविड-19 मरीजों की मौत भी हुई है.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona cases increasing in kota
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 13, 2020, 12:58 PM IST

कोटा. शहर में अब कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. गुरुवार सुबह की पारी में भी 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रोपदी मेहर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. उनके पति मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील पहले ही संक्रमित मिले थे.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सैंपलिंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करेगा. साथ ही दो कोविड-19 मरीजों की मौत भी हुई है. इनमें नगरपालिका कॉलोनी बारां निवासी 58 वर्षीय एक महिला की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. महिला को 11 अगस्त को देर रात 11:00 बजे ही नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती कराने के 2 घंटे के भीतर ही उनकी कॉविड 19 से मौत हो गई है. साथ ही कोटा शहर के स्टेशन एरिया की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है.

कोटा में गुरुवार को जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वह अधिकांश जिले के रामगंजमंडी कस्बे के निवासी हैं. ग्रामीण क्षेत्र पीपल्दा और इटावा से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एमबीएस अस्पताल स्थित पीजी हॉस्टल में रहने वाले 28 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा कोटा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 3490 हो चुकी है. कोटा ग्रामीण और शहर पुलिस लाइन से भी 8 लोग संक्रमित मिले हैं. जिनमें पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100

पहली बार एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1700 पर

अगस्त महीने की बात की जाए, तो अब तक 1774 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 6 अप्रैल को कोटा में पहला केस मिला था. ऐसे में साफ है कि किस तरह से कोटा में अगस्त माह में कोरोना वायरस खतरनाक रूप ले चुका है. यहां तक कि जिले में 1700 के करीब एक्टिव मरीज भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details