कोटा. शहर में अब कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. गुरुवार सुबह की पारी में भी 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रोपदी मेहर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. उनके पति मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील पहले ही संक्रमित मिले थे.
जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सैंपलिंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करेगा. साथ ही दो कोविड-19 मरीजों की मौत भी हुई है. इनमें नगरपालिका कॉलोनी बारां निवासी 58 वर्षीय एक महिला की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. महिला को 11 अगस्त को देर रात 11:00 बजे ही नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती कराने के 2 घंटे के भीतर ही उनकी कॉविड 19 से मौत हो गई है. साथ ही कोटा शहर के स्टेशन एरिया की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है.
कोटा में गुरुवार को जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वह अधिकांश जिले के रामगंजमंडी कस्बे के निवासी हैं. ग्रामीण क्षेत्र पीपल्दा और इटावा से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एमबीएस अस्पताल स्थित पीजी हॉस्टल में रहने वाले 28 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा कोटा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 3490 हो चुकी है. कोटा ग्रामीण और शहर पुलिस लाइन से भी 8 लोग संक्रमित मिले हैं. जिनमें पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं.