राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 27 से आयोजित होगा कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम, खेल प्रतियोगिताओं के साथ होगा कॉन्क्लेव - कोटा की खबर

कोटा में कॉपरेटिव गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें प्रदेश भर की 29 केंद्रीय सहकारी बैंक और अपेक्स बैंक सहित 30 टीमें शामिल होगी. जिनमें करीब 400 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे. वहीं करीब 50 के आसपास अन्य मेहमान भी शामिल होंगे.

कोटा में 27 दिसंबर से कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम,  Cooperative spectrum in Kota from 27th December,  कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम,  Cooperative spectrum
27 से आयोजित होगा कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम

By

Published : Dec 25, 2019, 11:20 PM IST

कोटा. जिलें में 27 से 29 दिसंबर तक कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन कोटा के दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड करेगा. बता दें कि इसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

27 से आयोजित होगा कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम

कार्यक्रम में 29 केंद्रीय सरकारी बैंक और राज्य के शीर्ष सहकारी बैंकों की टीम भाग लेगी. कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम का उद्घाटन 27 दिसंबर को जेके पवेलियन ग्राउंड में होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर रहेंगे. इसके साथ ही हाड़ौती के चारों जिलों कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के सेंट्रल कॉपरेटिव बैंकों के प्रशासक और कलेक्टर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः कोटा में ठंड और कोहरे से परेशानी, पोकरण में भी सर्दी का सितम

कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम की जानकारी देते हुए कोटा केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक बलविंदर गिल ने बताया कि पूरे राजस्थान में कॉपरेटिव गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें प्रदेश भर की 29 केंद्रीय सहकारी बैंक और अपेक्स बैंक सहित 30 टीमें शामिल होगी. जिनमें करीब 400 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे. वहीं करीब 50 के आसपास अन्य मेहमान भी शामिल होंगे. इनमें एथलेटिक्स के साथ इनडोर गेम्स जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम और वॉलीबॉल के इवेंट शामिल हैं. दूसरे कॉपरेटिव से जुड़े हुए कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. साथ ही कॉपरेटिव कॉन्क्लेव भी आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः कोटा पुलिस ने अहमदाबाद से चोर भाई-बहन को किया गिरफ्तार

कोटा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी बलविंदर गिल ने बताया कि कार्यक्रमों में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और स्थानीय मंत्री शांति धारीवाल भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही हाड़ौती दर्शन इवनिंग और मैराथन भी की जाएगी. यह प्रतियोगिताएं महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, जेके पवेलियन, जीके सिंघानिया बैडमिंटन हॉल और दधिमती भवन में आयोजित कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details