रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है. क्षेत्र में दो दिन में 84 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं क्षेत्र से निकलने वाले नदी-नाले ओवरफुल चल रहे हैं. वहीं कई जगहों पर गाड़ियां पानी में फंस गईं तो कई जगहों पर घरों में पानी क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
कहीं जगहों पर तेज नालों के उफान पर ट्रैफिक व्यवस्था को रोकना पड़ा. तो कई जगहों पर नालों में फंसने वाली गाड़ियों को ग्रामीणों की मदद से रोका गया. वहीं खैराबाद में सड़कों पर पानी आ गया. जिसके चलते आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं क्षेत्र के सुकेत ग्राम पंचायत में निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया.
लगातार बारिश से कोटा की कई बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात वहीं घरों में सुबह से ही खाना तक नहीं बन पाया. वहीं चेचट क्षेत्र की ताकली नदी, अमझार नदी, सुकेत की ओर से निकलने वाली आहु नदी भी ओवरफुल चल रही है. वहीं प्रशासन ने सभी नदियों पर अपनी तैनाती दे रखी है. वहीं आस-पास के किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गईं. पूरा क्षेत्र लगातार बारिश होने से काफी परेशान है.