सांगोद (कोटा).जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत देने वालेजिले केविनोदकलां गांव निवासी हेमराज मीणा का शहीद स्मारक का निर्माण हो रहा है. इस निर्माणाधीन स्मारक स्थल का सोमवार को पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने जायजा लिया. साथ ही यहां चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर पूर्व विधायक ने इसके लोकार्पण को लेकर ग्रामीणों और परिजनों से भी चर्चा की.
शहीद हेमराज मीणा के अंत्येष्टि स्थल विनोदकलां में उजाड़ नदी के तट पर इस स्मारक स्थल का निर्माण हो रहा है. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम बिरला ने दस लाख और राज्य सभा सांसद कोष से बीस लाख रुपए की राशि जारी की है. जिससे स्थल का सौंदर्यीकरण और चारदीवारी का निर्माण चल रहा है. पिछले दिनों शहीद के परिजनों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर इसके लोकार्पण की इच्छा जताई थी.