राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: 3 किमी तक रोड पर कट नहीं...निर्माण कार्य ने बढ़ाई स्थानीय लोगों और कोचिंग छात्रों की मुसीबत - kota latest news

कोटा के रोड नंबर 1 से रिलायंस पेट्रोल पंप तक झालावाड़ रोड पर क्रॉसिंग बंद कर दिए गए हैं. जिसपर स्थानीय लोगों को डायवर्ट रूट से निकलना पड़ रहा है, जिसमें कहीं भी कट नहीं है. साथ ही आने-जाने का मार्ग भी वन-वे किया गया है. जिसका खामियाजा यहां के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोटा में निर्माण ने बढ़ाई स्थानीय वासियों की मुसीबत

By

Published : Jan 20, 2021, 11:00 PM IST

कोटा.नगर विकास न्यास के तरफ से कोटा शहर के झालावाड़ मार्ग पर रेजोनेंस के सामने मिनी फ्लाईओवर और इसी से कुछ मीटर दूरी पर गोबरिया बावड़ी पर अंडरपास का निर्माण करवाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ये कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके चलते रोड नंबर 1 से रिलायंस पेट्रोल पंप तक झालावाड़ रोड पर क्रॉसिंग बंद कर दिए गए हैं. स्थानीय नागरिकों को डायवर्ट रूट से निकलना पड़ रहा है.

कोटा में निर्माण ने बढ़ाई स्थानीय वासियों की मुसीबत

डायवर्ट रूट पर कहीं भी कट नहीं है. साथ ही आने और जाने का मार्ग भी वन-वे किया हुआ है. इसका खामियाजा यहां के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है. उन्हें सुभाष नगर, महावीर नगर, राजीव गांधी नगर, विश्वकर्मा नगर और रंगबाड़ी जाने के लिए इस पूरे डायवर्टेड मार्ग से ही जाना पड़ता है. जहां पर 2 किलोमीटर के बाद ही कट मिलता है.

ऐसे में वाहन चालकों को लंबा घूमकर आना पड़ रहा है. यूआईटी के सचिव राजेश जोशी का कहना है कि वे इस समस्या के हल के लिए काम कर रहे हैं. अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वैकल्पिक मार्गों की तलाश कर उनको शुरू करवाएं. इन अस्थाई मार्गों से बच्चे और स्थानीय निवासी निकल सकें ताकि उन्हें असुविधा नहीं हो. वहीं, हॉस्टल और रेजिडेंशियल एरिया रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ है.

पढ़ें:करौली: छानबीन और CCTV फुटेज के जरिए आरएसी जवान को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में इस पूरे रास्ते में जब निर्माण कार्य चल रहा है, तो कोचिंग के छात्रों को रोड क्रॉस करने के लिए भी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. कई बार उन्हें इसके लिए भी ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां तक कि 100 मीटर के रास्ते की जगह उन्हें 3 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है. इसके चलते पीजी और हॉस्टल संचालकों को भी नुकसान हो रहा है. उनके कमरों को रेंट पर लेने के लिए कोई तैयार ही नहीं है.

दुकानों का व्यापार हुआ ठप..

ग्राहकों को तरसे गोबरिया बावड़ी सर्किल से लेकर महावीर नगर प्रथम और राजीव गांधी नगर में भी कई शॉप है. साथ ही रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ सिटी मॉल और अन्य कई मॉल बने हुए हैं. जहां पर कई दुकानें भी है, लेकिन रोड क्रॉस करके आने का रास्ता बंद है. इसके चलते स्टूडेंट और अन्य निवासी नहीं आ पाते हैं. जिससे इन दुकानदारों का धंधा ठप हो गया है. गोबरिया बावड़ी सर्किल के नजदीक रेस्टोरेंट संचालित करने वाले व्यापारी का कहना है कि उनके यहां पर पहले 15 हजार रुपए की बिक्री रोज होती थी. इसकी जगह महज 5 से 7 हजार रुपए की ही बिक्री हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details