राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वर्दी का रौबः महिला ने टोल मांगने पर टोल प्लाजा में की तोड़फोड़...बोली- मैं हेड कांस्टेबल की पत्नी हूं...VIDEO - Kota News

कोटा-बारां NH 27 पर सिमलिया टोलप्लाजा पर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने दादागिरी दिखाई. महिला पर आरोप है कि टोल मांगने पर टोल कर्मियों पर बरस पड़ी और टोलप्लाजा पर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से सिमलिया थाने में शिकायत दी गई है.

कांस्टेबल की पत्नी ने किया तोड़फोड़ , Constable wife avulsion

By

Published : Oct 7, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:55 AM IST

कोटा.कोटा-बारां नेशनल हाईवे 27 पर स्थित सिमलिया टोल प्लाजा पर सोमवार को हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. सिमलिया टोल प्लाजा पर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने दादागिरी दिखाई. महिला पर आरोप है कि टोल मांगने पर वह टोल कर्मियों पर बरस पड़ी और टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया.

बता दें कि यह पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ने किस कदर टोल प्लाजा पर हंगामा बरपाया है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से सिमलिया थाने में शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया हुआ है.

टोल प्लाजा पर कांस्टेबल की पत्नी ने किया तोड़फोड़

पढ़ें- जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल सुमन टिग्गा अपनी पत्नी राजकंवर के साथ कोटा आ रहा था. सिमलिया टोल प्लाजा पर हेड कांस्टेबल सुमन टिग्गा की कार से स्टाफ ने टोल मांगा और इसी बात को लेकर विवाद हो गया. सुमन टिग्गा की पत्नी राज कंवर ने टोल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तूफान मचा दिया. राज कंवर टोल प्लाजा के केबिन में अंदर गई और पहले कुर्सियां फेंकने लगी. साथ ही, टोल प्लाजा के एक-एक आदमी को धमकाती रही. यहीं नहीं डंडा लेकर उसने टोल प्लाजा के केबिन के कांच को तोड़फोड़ कर दी. साथ ही महिला ने टोल ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी.

बता दें कि यह पूरा मामला वहां पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से राज कंवर टोल प्लाजा पर तूफान मचा रही है. वहीं, महिला के हंगामा को देखते हुए टोल प्लाजा पर काम अवरुद्ध हो गया. ऐसे में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. साथ ही सैकड़ों की संख्या में तमाशबीन भी वहां पर एकत्रित हो गए.

वहीं, महिला राजकंवर अपने पति की वर्दी का रौब साथ ही अपनी बहन और ताऊ के भी पुलिस में होने का हवाला दे रही है. इस मामले में राज कंवर की शिकायत टोल प्लाजा के कार्मिक अंकित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, अंकित सिंह की शिकायत पर सुमन टिग्गा और उसकी पत्नी राजकुमार सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details