राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन, भाजपा पर लगाया आरोप - राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कोटा के रामगंजमंडी उपखंड में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही राज्यपाल के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

kota news, कोटा समाचार
कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 6:29 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी उपखंड में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोयंदा के नेतृत्व में किया गया. इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से तहसीलदार राजेंद्र शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोयंदा ने कहा कि राज्यपाल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा सत्र की अनुमति मांग कर अपना फ्लोर टेस्ट कराना चाहते है. जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र अनुमति नहीं दे रहे. राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए गोयंदा ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे राज्यपाल भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

पढ़ें-राजभवन को बंधक बनाना चाहते हैं गहलोतः मदन दिलावर

इसके साथ ही गोयंदा ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र का ऐसा तमाशा बनाया जा रहा. जहां पर जनता द्वारा दिए गए जनादेश के माध्यम से चुनी गई कांग्रेस सरकार को षड्यंत्र पूवर्क गिराने पर तुली हुई है. वहीं, आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र का खिलवाड़ कर उसकी हत्या किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस चाहती है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल को निर्देश दें और विधानसभा सत्र शुरू कर राजस्थान सरकार को अपना फ्लोर टेस्ट कराने की अनुमति दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details