राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने पुलिस बैरिकेडिंग से कूदकर दिलावर के घर में घुसने की कोशिश, त्यागी ने विधायक को बताया मेंटल - Rajasthan hindi news

कोटा में कांग्रेसियों ने मदन दिलावर के घर के नजदीक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बयान देते हुए मदन दिलावर को मेंटल बता दिया. साथ ही कहा कि अगर वे अब आगे से महंगाई राहत कैंप में हंगामा करेंगे, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका इलाज कर देंगे.

Congress workers protest against MLA Madan Dilawar
Congress workers protest against MLA Madan Dilawar

By

Published : May 5, 2023, 2:24 PM IST

कांग्रेसियों ने दिलावर के घर में घुसने की कोशिश की

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में उदयपुर यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे पर विवादित बयान दिया था. जिस का विरोध पूरे देश भर में किया जा रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही हस्तक्षेप कर दिलावर पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोटा में कांग्रेसियों ने मदन दिलावर के घर के नजदीक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बयान देते हुए मदन दिलावर को मेंटल बता दिया. साथ ही कहा कि अगर वे अब आगे से महंगाई राहत कैंप में हंगामा करेंगे, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका इलाज कर देंगे.

बैरिकेडिंग से कूदने पर पुलिस से हुई कार्यकर्ताओं की तीखी बहस : मदन दिलावर के घर के बाहर सुबह से ही पुलिस ने भारी जाब्ता तैनात कर दिया था. इसके साथ ही उनके रंगबाड़ी स्थित निवास पर जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया था. वहां आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही थी. साथ ही केवल उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था.

कांग्रेस के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे थे. सभी कार्यकर्ता विधायक दिलावर और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. यह कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़कर दिलावर के घर की तरफ जाने की कोशिश करने लगे, मौके पर तैनात पुलिस जाब्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सहित अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस कार्यकर्ताओं की हुई.

पढ़ें : Bajrang Dal Controversy : मदन दिलावर का आरोप- सीएम के घर खाना खाते हैं आतंकवादी

पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग कूदने वाले कार्यकर्ताओं को वापस बमुश्किल भेजा. बाद में पुलिस कर्मियों की समझाइश से ही कार्यकर्ता माने और वापस लौट गए. इस दौरान रविंद्र त्यागी ने कहा कि वे मदन दिलावर को खुली चुनौती देते हैं कि छुपकर क्यों बैठे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सामना करें.

मदन दिलावर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर माफी मांगनी होगी. साथ ही रविंद्र त्यागी ने कहा कि मदन दिलावर पूरी तरह से मेंटल डिस्टर्ब हो गए हैं. वह नौटंकी आए दिन कर रहे हैं. कभी कलेक्टर के चेंबर में जाकर धरना देते हैं, कभी महंगाई राहत कैंप में हंगामा बरपा देते हैं. उनका इलाज चिकित्सक नहीं कर पा रहे होंगे, तो हम कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details