कोटा. कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जमकर तारीफ की है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएल प्रेमी ने बिरला को लेकर कहा कि आपके पास जाने वाले व्यक्ति का काम हो ना हो, लेकिन वह आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होकर लौटता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी बार भी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास इनका कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है.
इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कम उम्र में ही अच्छी उपलब्धि दी है. कांग्रेस ने बनवारी लाल बैरवा को अंतिम समय में डिप्टी सीएम बनाया था, लेकिन आपको कम उम्र में ही भाजपा ने यह पद दे दिया. सीएल प्रेमी ने कहा कि ओम बिरला दो बार के लोकसभा सांसद हैं. तीसरी बार भी कांग्रेस के पास इनका कोई विकल्प नहीं है. आप भाजपा से हैं और मैं कांग्रेस से हूं, लेकिन वास्तविकता यही है. बिरला का फीडबैक इस तरह का है कि लोगों के काम हो या ना हो, लेकिन घर जाने वाले व्यक्ति का सम्मान होता है. वह उनकी प्रशंसा करके ही लौटता है. हर नेता में ऐसे गुण नहीं होते.