राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने गहलोत सरकार में मंत्री को बताया ’टॉयलेट’, दी पायलट से जुड़ने की सलाह - Bharat Singh on corruption

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के एक मंत्री को सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने ’टॉयलेट’ करार दिया है. साथ ही कहा है कि ’टॉयलेट’ को छोडे़ं व पायलट’ से नाता जोड़ें.

Bharat Singh asked CM to connect with Pilot
कांग्रेस विधायक ने गहलोत सरकार में मंत्री को बताया ’टॉयलेट’, दी पायलट से जुड़ने की सलाह

By

Published : May 13, 2023, 6:03 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद विधायक भरत सिंह हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर बोलते आए हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कई बार अपनी ही सरकार व मंत्रियों को आड़े हाथों लिया है. भरत सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने मंत्री प्रमोद जैन भाया को ’टॉयलेट’ बताया है साथ सीएम को पायलट से जुड़ने की सलाह भी दी है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोटा कार्यालय के एक कमरे में उन्होंने एक रावण का पुतला रख रखा है. रावण की छाती पर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश लिखा हुआ है. उन्होंने आगे लिखा कि इस पुतले का उपयोग भाजपा शासन में 5 साल उनके गलत कामों के खिलाफ प्रदर्शनों में खूब किया था. रावण की छाती पर जो लिखा है वह चिंतन योग्य है. सिंह ने लिखा, ’जानते हुए गलती करना गलत है. उससे ज्यादा गलत उस गलती हो छुपाना है.

भरत सिंह ने पत्र लिख साधा प्रमोद जैन भाया पर निशाना

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक भरत सिंह ने की सचिन पायलट की तारीफ, कहा-पायलट ने की मेरे मन की बात

उन्होंने उच्च अधिकारियों पर भी सवाल खड़े करते हुए लिखा कि गलती की जानकारी उच्च अधिकारी को होने पर भी वे चुप हैं, तो इससे साफ जाहिर होता है कि इसमें उच्च अधिकारियों की भी मिलीभगत है. उन्होंने लिखा कि विभाग में किसी भी तरह अगर मुखिया की मिलीभगत है, तो वो भी भ्रष्टाचार में उनके साथ है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि पद का अहंकार ही जनता को कष्ट देता है. यह सब कुछ प्रदेश के वर्तमान गृह मंत्री के लिए चिंतन का विषय होना चाहिए. उन्होंने पत्र में सीएम अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि भ्रष्ट ’भाया’ को संरक्षण प्रदान करना बंद करें. उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस पार्टी के हित में कृप्या ’टॉयलेट’ को छोडे़ं व पायलट’ से नाता जोड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details