कोटा.जिले के कनवास क्षेत्र के दूधिया खेड़ी माताजी मंदिर परिसर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठित होने का आह्वान किया. वहीं, हाल ही में राज्य में बनी भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए चांदना ने कहा कि सत्ता के मद में ये सरकार युवाओं का रोजगार छीनने काम कर रही है और भाजपा के विधायक आमजन के हितों की अनदेखी की कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम अब एकजुट होकर इसका हर मोर्चे पर विरोध करेंगे. चांदना ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए सड़कों पर उतरेगी, ताकि राज्य के हर किसान को न्याय मिल सके. वहीं, श्रीकरनपुर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चांदना ने कहा कि किसी को विधायक बनने से पहले ही मंत्री बनाना भारतीय जनता पार्टी के अभिमान का हिस्सा है, लेकिन भाजपा के अभिमान को श्रीकरनपुर की जनता ने चकनाचूर कर दिया.
इसे भी पढ़ें -गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद किया, राजस्थान का अपना मॉडल होगा: गोविंद डोटासरा