राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार को दिये 2 लाख रुपये

किशोरपुरा थाना क्षेत्र की सनसनीखेज दुल्हन अपहरण मामले में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित के घर जा कर सांत्वना दी और परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद दी.

कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार को दिये 2 लाख रुपये

By

Published : Jun 30, 2019, 12:10 AM IST

कोटा. शहर में सनसनीखेज दुल्हन अपहरण मामले में उसके पिता की संदिग्ध मौत के बाद मामला गर्माया हुआ है. इधर, पुलिस अधिकारियों कि ओर से पिछले चार-पांच दिन से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृत्व में संदिप भाटीया, संजय यादव व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक दिपक भार्गव से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर किशोरपुरा थाने के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं.

कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार को दिये 2 लाख रुपये

धटना में लडकी के पिता का अचानक देहान्त हो गया था. परिवार व पांच बेटियों के सर से पिता का साया उठने व उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के साथ कांग्रेसजनों ने पीड़ित के घर जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया व दो लाख रूपये नगद देकर आर्थिक मदद की और आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

त्यागी ने कहा कि किशोरपुरा थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है. पांच बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया है. सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मिलकर दो लाख रुपये की सहायता तुरंत दी ताकि इस परिवार चलाने में संबल मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details