राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में जीत के लिए आश्वस्त दिखे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी, बड़े अंतर से जीत का किया दावा

केंद्र में नई सरकार की तस्वीर नतीजों के साथ साफ हो जाएगी. नतीजा आने में अब 24 घंटे से कम का समय शेष है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. वहीं, सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ओम बिडला, बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 22, 2019, 5:37 PM IST

कोटा. देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है. केंद्र में नई सरकार की तस्वीर नतीजों के साथ साफ हो जाएगी. नतीजा आने में अब 24 घंटे से कम का समय शेष है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है प्रत्याशियों के दिल की धड़कने तेज होती जा रही हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

कोटा में जीत के लिए आश्वस्त दिखे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी

यह इंतजार पल-पल का है, क्योंकि भाग्य पर फैसला होना है. कुछ घंटे बाद ईवीएम खुलने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. कोटा से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनारायण मीणा और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने कहा है कि मैं ग्रामीण परिवेश से आता हूं, लेकिन कोटा की जनता ने मेरा साथ दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे ऊपर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छ राजनीति करता हूं, इसलिए मेरी जीत निश्चित होगी.

वहीं भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने के लिए जनता ने भाजपा को मैंडेट दिया है. देश मजबूत और ईमानदार प्रधानमंत्री को चाहती थी. इसीलिए जनता ने भाजपा को वोट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details