राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: CAA विरोधी रैली को लेकर 2 पक्षों के बीच टकराव, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमें - kota news

कोटा के छावनी इलाके कल देर रात कुछ लोग सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे. इसी दौरान छावनी पुलिस चौकी के पास के एक धार्मिक स्थल के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने पर उतर गए.

कोटा, गुमानपुरा थाना, kota news
दो समुदायों के बीच टकराव

By

Published : Jan 27, 2020, 2:41 PM IST

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में रविवार देर रात 2 पक्षों के बीच टकराव हो गया. पुलिस ने दोनों पक्ष के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिनसे पूछताछ भी की जा रही है.

दो समुदायों के बीच टकराव

इस मामले में 6 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए छावनी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है.

पढ़ें.लापरवाहीः इलाज के लिए महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से पहुंची अस्पताल

एक पक्ष का कहना है, कि वे CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे. उसी वक्त कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उनके पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं.

वहीं दूसरे पक्ष का कहना है, कि वे रास्ते से जा रहे थे, उसी दौरान सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने उन्हें रोका और मारपीट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details