कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में अचानक ट्रक में आग लग गई. जिससे ट्रेलर की केबिन में फंसे हुए खलासी के जिंदा जलने से ही मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर दमकल को मौके पर बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार घटना रात को 2:30 बजे की है, जब ट्रक राजनगर राजसमंद से मार्बल भरकर उड़ीसा जा रहा है. ट्रेलर अनंतपुरा से डीसीएम की तरफ जा रहा था. वहीं एक ट्रक जिसमें चीकू भरे हुए थे, वह अनंतपुरा आते डीसीएम की तरफ आ रहा था. दोनों में बीच श्रीराम रेयंस फैक्ट्री के नजदीक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन, गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार और उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम मय जाब्ते के पहुंचे. साथ ही दमकल को बुलाया गया. इसमें डीसीएम और अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया है.
यह भी पढ़ें.Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में