राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से चिंतित प्रशासन, KOCA की तर्ज पर फिर होगा रंगारंग Carnival - कोटा कार्निवल

कोटा में साल 2020 में आयोजित कोटा कार्निवल की तर्ज पर इस साल भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस पर चर्चा के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 24 अगस्त को बैठक आयोजि​त की जाएगी.

Concerned about the suicide of coaching students, the administration to organize Student Carnival on the lines of KOCA
कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से चिंतित प्रशासन, KOCA की तर्ज पर फिर होगा रंगारंग Carnival

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 4:24 PM IST

कोटा. कोटा में पिछले दिनों में इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने वाले कुछ छात्रों के आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. इस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत से लेकर कोटा पुलिस प्रशासन और कोचिंग से जुड़ा हर व्यक्ति प्रयासरत है. इसके तहत कोटा जिला प्रशासन ने एक कदम और बढ़ाया है. साल 2020 में आयोजित हुए कोटा कार्निवल (KOCA) की तर्ज पर इस साल भी स्टूडेंट कार्निवल आयोजित किया जाएगा. इसके आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने 24 अगस्त को बैठक बुलाई है.

कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने ईटीवी से हुई बातचीत में कहा कि कोटा कार्निवल जैसा ही इवेंट आयोजित किया जाएगा. इसमें सांस्कृतिक और यूथ ओरिएंटेड मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होंगे. यह कार्यक्रम दो से तीन दिन तक आयोजित होगा. जिसमें कोचिंग छात्रों को कोचिंग से छुट्टी मिलेगी. साथ ही वह अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए इसमें शामिल होगा. मोटिवेशनल स्पीकर्स से लेकर स्टैंडिंग कॉमेडियन से लेकर हर तरह की एक्टिविटी करने की योजना है.

पढ़ें:कोटा कॉर्निवल का आयोजन, Students ने मचाया खूब धमाल

बुनकर ने बताया कि बैठक में एसपी कोटा सिटी, एडीएम सिटी और प्रशासन, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सीएमएचओ, जॉइंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, डीईओ, डिप्टी डायरेक्टर टूरिस्ट डिपार्मेंट, मनोचिकित्सक, कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालक, सभी हॉस्टल एसोसिएशन व स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी से पूरे कार्यक्रम की कार्य योजना और उसे मूर्त रूप कैसे दिया जाए, इस संबंध में भी बातचीत होगी.

पढ़ें:KOCA 2020 : कोटा कार्निवल में सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोचिंग स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

यूथ फेस्टिवल कोका में हुआ था 2 दिन धमाल: साल 2020 में कोटा में बतौर जिला कलेक्टर प्रतिस्थापित रहे आईएएस ओमप्रकाश कसेरा ने इनिशिएटिव लेकर कोटा कार्निवल (कोका) आयोजित करवाया था. फरवरी 2020 में इस दो दिवसीय आयोजन में एक लाख से ज्यादा बच्चे कॉमर्स कॉलेज के मैदान पहुंचे थे. जिसमें प्लेबैक सिंगर, टिकटॉक, मुम्बई बेस्ड डीजे, टैलेंट हंट, स्टैंड अप कॉमेडियन, खेलकूद, वॉक डीजे के कार्यक्रम हुए थे. फन वॉक स्पेशली डैकोरेटेड ट्रक के साथ निकाली गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेंट शामिल थे. सभी अलग-अलग वेशभूषा पहनकर पहुंचे थे और यह स्पेन की कार्निवल वॉक की तरह थी.

पढ़ें:कोटा में फरवरी में मस्ती का महाकुंभ, दुनिया के सबसे बड़े यूथ फेस्टिवल KOCA के आयोजन का दावा

हर तरह की एक्टिविटी स्टूडेंट के लिए थी निशुल्क: कॉमर्स कॉलेज के मैदान में स्टूडेंट्स के लिए डोलर, नाव, बंजी और जम्पी सहित कई अन्य झूले भी लगाए गए थे. इसके अलावा फुटबॉल, बॉक्सिंग, बैलून शूट, आर्चरी, पपेट शो, क्रिकेट व रॉक क्लाइंबिंग के गेम्स भी आयोजित हुए थे. कार्यक्रम के दौरान डीजे इवेंट भी हुआ था. हर स्टूडेंट को यहां पर एक्टिविटी में निशुल्क पार्टिसिपेट करने का मौका दिया था.

हॉस्टल संचालक कर रहे एवरी संडे फन डे आयोजन: बच्चों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए हॉस्टल संचालक भी स्माइलिंग कोटा कैंपेन के तहत एवरी संडे फन डे आयोजन कर रहे हैं. जिसमें लगातार हर संडे को अलग-अलग एक्टिविटी कोटा शहर के पांच एरिया जवाहर नगर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, कोरल पार्क, राजीव गांधी नगर और लैंडमार्क एरिया में की जाएगी. सभी जगह पर एक दिन में एक जैसी गतिविधि आयोजित होगी. चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि इसका आयोजन की पूरी तैयारी हमने कर ली है. रविवार को सभी पांच जगह पर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details