कोटा. जिले के इटावा नगर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया. जिसका जगह जगह पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया. वहीं जुलूस में मां दुर्गा और मां सरस्वती की झांकिया निकाली गईं. साथ ही दुर्गावाहिनी की बालिकाओं ने हैरतंगेज करतब दिखाए. जुलूस में 1दर्जन से अधिक अखाड़े और 2 दर्जन से अधिक झांकिया मुख्य आकर्षण रहीं.
अनंत चतुर्दशी पर निकला भव्य जुलूस पढ़ें-वित्त मंत्री ने मंदी के लिए ओला-उबर को बताया जिम्मेदार, कांग्रेस ने ली चुटकी
पहले झरनियां बालाजी मंदिर से जुलूस शुरू हुआ. जो मुख्य बाजार होता हुआ पुराने बाजार होकर ऊपर बाजार में पहुंचा. जहां से सरोवर नगर होकर खातोली रोड के मुख्य बाजार में पहुंचा. लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया. जुलूस कोटा रोड होकर अखाड़ा बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचा. जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया. उसके बाद अगले बरस के जल्द बुलावे के साथ ढिपरी की कालीसिंध नदी में गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
कौमी एकता की दिखी मिसाल
इटावा नगर में निकाले गए अनंत चतुर्दशी महोत्सव के दौरान कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां पुराने बाजार स्थित पानी की टंकी के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गणपति बप्पा पर पुष्पवर्षा की और छबीलें लगाकर लोगों को ठंडा जल पिलाया. वहीं बैनर पोस्टर लगाकर जुलूस का अभिवादन भी किया गया. इस दौरान पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.