सांगोद (कोटा). नगर पालिका चुनावों की अब तक की तैयारियों की समीक्षा और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत गुरूवार को सांगोद पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया. साथ ही मतदान और मतगणना की तैयारियों की जानकारी ली.
कोटा में कलेक्टर और एसपी ने लिया निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा इससे पूर्व शाम 5 बजे सांगोद पहुंचे जिला कलेक्टर और ग्रामीण एसपी ने पंचायत समिति सांगोद के सभागार भवन में चुनाव से जुड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही तैयारियों की समीक्षा की. जिला कलक्टर ने एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी संजीव कुमार शर्मा से पालिका चुनावों को लेकर बनाए गए मतदान केन्द्र, मतदाता सूचियों, पोलिंग पार्टियों आदि की व्यवस्था की समीक्षा की और बूथों पर मतदाताओं की सहुलियत के लिए पानी, छाया, बिजली, निशक्त मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- ऐसी टीम बना लूंगा, जिसके साथ साल 2023 के चुनाव में उतरा जा सके : सतीश पूनिया
तो करें कार्मिकों को कार्यमुक्त
जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के पूर्व शांति समिति की बैठक बुलाकर कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करें और चुनाव के दौरान आचार संहिंता की पूरी तरह पालना हो, इसकी गंभीरता से निगरानी रखें. पोलिंग पार्टियों में कोई कर्मचारी स्थानीय ना हो, ऐसा कोई कर्मचारी है तो उसे कार्यमुक्त करें. कार्मिक राजनीतिक और आपराधिक छवि वाला नहीं होना चाहिए. कोई कर्मचारी अधिक उम्र का है या कोई बीमारी से ग्रस्त है तो उसे भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखें.
इन पर भी रखे निगाह
कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि बूथों पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा. पुलिस का पर्याप्त बंदोबस्त रहेगा. ऐसे में भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए. जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव में छोटी-छोटी बातें भी कई बार बड़ा रूप ले लेती है. ऐसे में सभी कार्मिक जो चुनावी ड्यूटी में लगे है, वो पूरी गंभीरता से ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखे और ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि और बातें सामने आती है तो तुरंत अधिकारियों को बताए. ताकि समय रहते उनका निस्तारण कर सके.