राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज, परिजनों ने लगाया यह आरोप - पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया

कोटा में यूपी के छात्र के आत्महत्या मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Coaching student suicide case in Kota, murder case filed
कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज, परिजनों ने लगाया यह आरोप

By

Published : Aug 4, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:01 PM IST

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, प्रकरण दर्ज

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र के सुसाइड मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मृतक छात्र के परिजन कोटा पहुंचे थे. जिसके बाद परिजनों ने इस मामले को हत्या का बताया. मामले के अनुसार विज्ञान नगर थाना इलाके में रोड नंबर 1 पर एक हॉस्टल में यूपी के रामपुर निवासी 17 वर्षीय छात्र मनजोत सिंह मृत अवस्था में मिला था. कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया था. उसके हाथ बंधे हुए थे और सिर में पॉलिथीन लगी थी.

मृतक के पिता हरजोत सिंह और मां हरप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या की गई है. एक साथ पढ़ने वाला छात्रों से ईर्ष्या रखता था. इसीलिए उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की है. इन्होंने पुलिस के आने के पहले दरवाजा क्यों खोल दिया और इस तरह से हाथ बांधकर कोई बच्चा सुसाइड नहीं कर सकता है. साथ ही हमारा बच्चा पढ़ने में भी होशियार था. उसके रामपुर से आए हुए सभी पांचों बच्चों में सबसे ज्यादा नंबर आ रहे थे.

पढ़ें:Student suicide case in Kota: यूपी से कोटा में कोचिंग करने आए छात्र ने की आत्महत्या

मृतक के माता-पिता के साथ सिख समाज के लोग भी एसपी और एडिशनल एसपी के पास पहुंचे थे. जिसके बाद एसपी शरद चौधरी ने हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ इस संबंध में हॉस्टल मालिक और अन्य छात्र और कोचिंग संस्थान के संचालकों पर भी आरोप लगाया गया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके बेटे की हत्या के मामले को सुसाइड बताने पर तुली हुई है और कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है.

पढ़ें:संदिग्ध मृत मिले कोचिंग छात्र के परिजन पहुंचे कोटा, कहा-बच्चे के साथ कुछ भी गलत हुआ तो सामने आना चाहिए

मृतक के पिताने आरोप लगाया कि उसकी लाश को मिले हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू नहीं की. हालांकि इस मामले में सामने आ रहा है कि हॉस्टल के रूम में पंखे के सुसाइड प्रीवेंशन रॉड लगी हुई थी. इसी के चलते बच्चे ने इस तरह से आत्महत्या की है. दूसरी तरफ एसपी चौधरी का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2023, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details