कोटा. जिले में मंगलवार को कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र ने विषाक्त खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. जिसके बाद हॉस्टल कर्मचारी छात्र को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद कर्मचारी उसे जिला मेडिकल अस्पताल ले आए. जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार बिहार से कोटा आकर जेईई की तैयारी कर रहे प्रशांत शर्मा ने टेस्ट सीरीज में मार्क्स कम आने से तनाव के चलते मंगलवार रात को हॉस्टल के कमरे में जहर खा लिया. जिसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे वहां भर्ती करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.