राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, इलाज जारी - Coaching student eat poison

जिले में मंगलवार को कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर जहर खा लिया. जिसे हॉस्टल और कोचिंग के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, Coaching student eat poison in depression

By

Published : Nov 6, 2019, 4:35 PM IST

कोटा. जिले में मंगलवार को कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र ने विषाक्त खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. जिसके बाद हॉस्टल कर्मचारी छात्र को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद कर्मचारी उसे जिला मेडिकल अस्पताल ले आए. जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया.

कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर

जानकारी के अनुसार बिहार से कोटा आकर जेईई की तैयारी कर रहे प्रशांत शर्मा ने टेस्ट सीरीज में मार्क्स कम आने से तनाव के चलते मंगलवार रात को हॉस्टल के कमरे में जहर खा लिया. जिसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे वहां भर्ती करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

प्रशांत ने बताया कि वह एक कोचिंग में जेईई की तैयारी कर रहा है. जहां टेस्ट के दौरान उसके मार्क्स कम आए थे. छात्र ने बताया कि डेंगू होने से उसके काफी चैप्टर छूट गए थे. जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया और उसने जहर खा लिया.

हालांकि, हॉस्टल और कोचिंग के कर्मचारियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सुरक्षा कर्मी ने बताया कि काफी समय से प्रशांत तनाव में दिख रहा था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल, छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details