कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में कोचिंग छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पीड़िता के परिजनों ने मूलतः जालौर जिले के सांचौर निवासी एक कोचिंग छात्र और उसकी मां पर आरोप लगाए थे. जिन पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र की मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर बालिका को धमकाने का आरोप लगा है.
पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी कोचिंग छात्र की मां को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस मामले में यह सामने आ रहा है कि जिस कोचिंग छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, वह नाबालिग है. ऐसे में पुलिस उसके संबंधित सभी कागजातों की जांच करवा रही है. नाबालिग छात्रा से जुड़े कागजातों को मंगवाया गया है. इसके अलावा मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म किया है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.