राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Coaching Girl suicide case in Kota: आरोपी छात्र की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Mother of Accused student arrested in Kota

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र की मां को गिरफ्तार किया गया (Mother of Accused student arrested in Kota) है.

Coaching Girl suicide case in Kota, Mother of Accused student arrested
आरोपी छात्र की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2023, 9:27 PM IST

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में कोचिंग छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पीड़िता के परिजनों ने मूलतः जालौर जिले के सांचौर निवासी एक कोचिंग छात्र और उसकी मां पर आरोप लगाए थे. जिन पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र की मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर बालिका को धमकाने का आरोप लगा है.

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी कोचिंग छात्र की मां को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस मामले में यह सामने आ रहा है कि जिस कोचिंग छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, वह नाबालिग है. ऐसे में पुलिस उसके संबंधित सभी कागजातों की जांच करवा रही है. नाबालिग छात्रा से जुड़े कागजातों को मंगवाया गया है. इसके अलावा मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म किया है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

पढ़ें:Coaching student dies in Kota: नीट की तैयारी कर रही बाड़मेर की छात्रा गिरी मल्टीस्टोरी से, हुई मौत

यह था पूरा मामला: मामले के अनुसार 8 फरवरी की रात को बाड़मेर निवासी 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में छात्रा की बहन ने प्रारंभिक तौर पर ही पुलिस को बताया था कि उसी मल्टीस्टोरी में रहने वाले एक परिवार ने उसकी बहन को धमकाया था. इसके बाद जब उसके पिता कोटा पहुंचे, तब उन्होंने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें बताया गया था कि नाबालिग छात्रा के साथ कोचिंग छात्र ने दुष्कर्म किया था. उसकी मां पर भी इस मामले में सहयोग करने का आरोप लगा था. इसके अलावा कोचिंग छात्र की मां ने नाबालिग छात्रा को धमकाया भी था और उसके फोटो उसके पिता को दिखाने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details