कोटा.हाड़ौती के बाढ़ प्रभावित एरिया का हवाई सर्वे करने सोमवार को कोटा आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. इस दौरान जब प्रदेश की बदहाल आर्थिक व्यवस्था के बारे में उनसे सवाल किया, साथ ही पूछा गया कि ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सही बात है, लेकिन इसके लिए पिछली भाजपा सरकार जिम्मेदार है.
सीएम गहलोत ने साधा पिछली भाजपा सरकार पर निशाना सीएस गहलोत ने कहा कि ये सही है कि प्रदेश में कार्मिकों को पेमेंट नहीं मिल पा रहा है, लेकिन इसके लिए उनकी नहीं पिछली भाजपा सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से पत्र-पत्रिकाओं में सड़कों, पानी और प्रचार माध्यम पर विज्ञापन देने में पैसा उड़ाया है, वह पैसा तो अभी हम चुकाते जा रहे हैं. ये स्थिति बनी हुई है. इसलिए यह सही है कि लोगों का भुगतान बाकी है.
पढ़ें: उपचुनाव में खींवसर की सीट गठबंधन के तहत RLP को देने की तैयारी, सतीश पूनिया तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रचार में अतिरिक्त पैसा खर्च कर दिया, इसलिए हमने अभी 25 करोड़ रुपये चुकाए हैं जो उन्होंने चुनाव जीतने के लिए अनावश्यक खर्च किया था. पिछली सरकार ने जाते-जाते जो काम किया नई सरकार को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है.
जो राशि केंद्र सरकार से राज्य को मिलनी चाहिए वह जारी नहीं हो पा रही है. गहलोत ने कहा कि 1950 करोड़ रुपये कि जो किस्तें हमें मिलनी चाहिए वो रुकी हुई हैं. जबकि संघीय ढांचे के अंदर केंद्र सरकारों की जिम्मेदारी है कि राज्य सरकारों को समय-समय पर मदद दे. उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी अपील की है कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ कोई अन्याय नहीं करे.