कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों को लेकर आज हाड़ौती संभाग के दौरे पर आएंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री अहमदाबाद से विशेष विमान से दोपहर एक बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सवा एक बजे झालावाड़ के रायपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री परसादी लाल मीणा और शांति धारीवाल भी कोटा से झालावाड़ दौरे पर जा सकते हैं. गहलोत 1:45 झालावाड़ जिले के रायपुर कृषि उपज मंडी में उतरेंगे, जिसके बाद 1 घंटे तक वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. रायपुर से झालावाड़ सड़क मार्ग पर भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे झालावाड़ पुलिस लाइन में बने हेलीपैड से कोटा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 4:30 बजे कोटा पहुंचेंगे और यहां से 4:45 बजे जयपुर से रवाना होने का कार्यक्रम है.