राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से की मांग, हर नागरिक को मिले आयुष्मान भारत योजना का लाभ

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से मांग की है कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के हर नागरिक को मिलना चाहिए. इसकी राशि भी बढ़ाई जानी चाहिए.

CM Gehlot demands PM Modi
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:43 PM IST

गहलोत ने पीएम मोदी से की ये मांग

कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से मांग की है कि आयुष्मान भारत योजना को देश के हर व्यक्ति के लिए लागू किया जाना चाहिए. साथ ही इसकी राशि बढ़ाने की भी मांग की है. गहलोत ने केंद्र सरकार से राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लाने की भी अपील की है. गहलोत ने यह मांग कोटा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

गहलोत ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसमें 5 लाख तक का हेल्थ बीमा दिया जा रहा है, जबकि हमने चिरंजीवी स्कीम के जरिए 25 लाख का बीमा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर दी कि इस सोशल इकोनामिक सेंसस तक सीमित नहीं रखे. इसे हर नागरिक के लिए लागू करें और इसकी राशि भी बढ़ाएं. हम उनसे मांग करते हैं कि राज्य सरकार जिस तरह से हेल्थ की स्कीम में राइट टू हेल्थ लेकर आए हैं, केंद्र सरकार को राइट टू सोशल सिक्योरिटी लाना चाहिए.

पढ़ें:Rajasthan Chiranjeevi Scheme: वरदान साबित हो रही योजना, अब तक 83 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान

राजनीति में आरोप लगते रहते हैं: गहलोत ने रिवरफ्रंट के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आए थे. साथ ही रिवरफ्रंट के दूसरे फेज के शिलान्यास के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी डीपीआर तैयार हो रही है. वहीं इसके नियम विरुद्ध बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप राजनीति में लगते रहते हैं. लोग क्या कह रहे हैं, वह महत्वपूर्ण नहीं है. मैं जब भी बाद में कोटा आऊंगा, तब रिवरफ्रंट को देखूंगा.

पढ़ें:राजस्थान सरकार की सौगात, प्रदेश से बाहर अंग प्रत्यारोपण होने पर भी मिलेगा पुनर्भरण

एयरपोर्ट के बारे में ओम बिड़ला करें काम: एयरपोर्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीते दिनों कोटा आए थे, उनसे पूछना चाहिए. बीते 40 साल से कोटा में एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं थी. स्पीकर ओम बिरला को चाहिए कि इसे आगे बढ़ाना चाहिए. राहुल गांधी भी कोटा आए थे, तब कह कर गए थे. उसके बाद हमने जमीन देने का काम किया है. आगे का काम स्पीकर बिरला को करना चाहिए. वह अहम पद पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें:Rajasthan Petrol Pump Strike : वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

महंगा पेट्रोल-डीजल केंद्र की वजह से: डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों की एक्साइज ड्यूटी को खत्म कर दिया है. तीन नए सेस लगा दिए हैं. राज्यों को पैसे की भी जरूरत होती है. पड़ोसी राज्यों से वेट की तुलना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा से तुलना की जाती है, जबकि हम मध्य प्रदेश से तुलना करते हैं. वह बीजेपी रूलिंग स्टेट है.

सीएम का दावा:उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की दर के मामले में उत्तर भारत में सबसे अग्रणी राजस्थान है. वहीं बड़े राज्यों की बात की जाए, तो उनमें भी राजस्थान दूसरे नंबर पर है. पहले पर आंध्र प्रदेश की 11.40 आर्थिक विकास दर है, जबकि भारत में राजस्थान 11.04 फीसदी विकास दर के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान की जीडीपी भी 6 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गई है. इसे हम 15 लाख करोड़ इस साल के अंत तक कर देंगे, जबकि हमारा टारगेट 30 लाख करोड़ का है.

सीएम के कार्यक्रम में कुर्सियां रहीं खाली: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा दौरे पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया था. जनसभा में करीब 25000 लोगों के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. मुख्यमंत्री 8:30 बजे कार्यक्रम में पहुंच गए. इस दौरान सांस्कृतिक संध्या चल रही थी. कार्यक्रम में पर्याप्त लोगों की भीड़ नहीं थी. अधिकांश कुर्सियां खाली थी. इसके चलते मुख्यमंत्री ने संबोधन नहीं किया और वह करीब 1 घंटे कार्यक्रम में रुकने के बाद वापस सर्किट हाउस लौट गए. जबकि संबोधन पहले से तय था. इस संबंध में सीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में भी जिक्र किया गया था. इस दौरान सीएम के साथ ही मंत्री शकुंतला रावत, बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य अतिथि भी उठकर चले गए.

भरत सिंह मिलने पहुंचे सर्किट हाउस:पूर्व विधायक भरत सिंह, मुख्यमंत्री से नाराज थे. उन्होंने उनके खिलाफ 12 सितंबर को प्रदर्शन किया था. साथ ही कहा था कि मुख्यमंत्री का ईमान मर गया है. इसी के चलते उन्होंने मुंडन करा लिया. इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब कोटा आएं है, तो उन्होंने भरत सिंह को फोन किया था. हालांकि भरत सिंह अपने विधानसभा एरिया सांगोद के दौरे पर थे. सीएम ने शाम को आने के लिए कहा, लेकिन भरत सिंह ने इनकार कर दिया. इसके बाद वह 8 बजे सर्किट हाउस में मिलने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात भी हुई. सीएम ने भरत सिंह के घर पर जाने की बात कही है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details