राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chambal Heritage Riverfront :सीएम गहलोत का कोटा दौरा रद्द, आज के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितंबर यानी आज कोटा में आयोजित होने वाले रिवर फ्रंट सहित अन्य लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मध्य रात्रि ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Chambal Heritage Riverfront
Chambal Heritage Riverfront

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 7:17 AM IST

कोटा. कोटा को आज रिवर फ्रंट सहित अन्य ऐतिहासिक सौगातें मिलने जा रही है. इन ऐतिहासिक सौगातों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 12 सितंबर का कोटा दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है, अब वो आज के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, हालांकि 13 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम यथावत रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मध्य रात्रि ट्वीट करते हुए स्वयं इसकी जानकारी दी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चंबल रिवरफ्रंट का तोहफा आज आम जनता को देने वाले थे परंतु अपरिहार्य कारणों से वह नहीं आर रहे हैं.

ये था कार्यक्रम :सीएम और पूरी कैबिनेट दो दोनों दिन होने वाले अलग-अलग आयोजनों में शामिल होंगे. चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट के उद्घाटन समारोह के दौरान महज 350 लोग ही यहां पर मौजूद रहेंगे. इनमें पुलिस, प्रशासन और नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ अतिथि और मीडिया कर्मी शामिल रहेंगे. रिवरफ्रंट पर अलग-अलग जगह पर एक दर्जन से ज्यादा बैंड वादन होगा. मुख्यमंत्री और वीवीआईपी इसका निरीक्षण करेंगे. इस दौरान संस्कृतिक आयोजन भी होंगे. कालबेलिया डांस, घूमर, राजस्थानी लोक नृत्य होगा. साथ ही अलग-अलग तरह के इंस्ट्रूमेंट का वादन भी यह कलाकार करेंगे. शाम के समय रिवरफ्रंट पर चंबल माता की आरती भी होगी, इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे.

कलाकार प्रस्तुत करेंगे संस्कृतिक कार्यक्रम

पढे़ं. राजस्थान : 1442 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा

दीपिका और रणवीर मचाएंगे धमाल :चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट और कोटा सिटी पार्क को विश्व के पर्यटन पटल पर पहुंचाने के लिए नगर विकास न्यास ने फिल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह से अनुबंध किया है. इसके तहत दोनों प्रचार प्रसार करने के लिए 13 सितंबर को कोटा आएंगे. यहां पर कोटा की जनता के सामने महाराजा उम्मेद सिंह स्टेडियम में होने वाली जनसभा में वह शिरकत करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे. इस दौरान फिल्मी गीतों पर दीपिका और रणवीर धमाल मचाएंगे. उनके साथ पूरी टीम भी यहां पर पहुंचेगी. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में कोटा शहर के लोगों के यहां पहुंचने की संभावना है.

रिवरफ्रंट पर कुछ इस तरह का होगा फाउंटेन शो

पढे़ं. Special : वियतनाम मार्बल से बनी चंबल माता की 242 फीट ऊंची मूर्ति, 1500 टुकड़ों को जोड़कर बना स्ट्रक्चर, यह है खासियत

चौराहों को लाइटिंग से किया जगमग :नयापुरा चौराहे पर कर्म योगी संस्थान की तरफ से रिवरफ्रंट के उद्घाटन के मौके पर बैंड वादन करवाया जा रहा है. यह वादन लगातार 12 घंटे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट की कुछ छोटे मॉडल भी चौराहे पर लगाए हैं, ताकि लोगों को यह आकर्षित कर सके. नगर विकास न्यास ने रिवरफ्रंट पर अतिथियों के लिए गोल्फ कार्ट का इंतजाम किया गया है. कोटा शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर एक दर्जन एलईडी भी लगाई गई हैं. इन सब जगह पर चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट का लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे.

उद्घाटन समारोह की तैयारियां

पढ़ें. विश्व के सबसे बड़े घंटे की कास्टिंग के साथ चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट पर बना एक और रिकॉर्ड, 8 किमी तक सुनाई देगी आवाज

उदयपुर, भरतपुर और अजमेर से मंगाया जाप्ता :कोटा शहर में वीवीआईपी का दो दिन मूवमेंट रहेगा. इसको लेकर पुलिस के करीब 2500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. इसमें भरतपुर, अजमेर और उदयपुर रेंज के अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों को भी यहां पर बुलाया गया है. सभी को ड्यूटी पॉइंट पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के कार्यक्रम में भी करीब 700 से 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यहां पर करीब 25000 से ज्यादा लोगों के उपस्थित रहने का अंदाजा प्रशासन ने लगाया है. चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट पर मीडिया, पुलिस यूआईटी और प्रशासन के कार्मिकों के साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है. सभी को पास जारी कर दिए गए हैं. बिना पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

पढे़ं. देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद

भरत सिंह का विरोध भी हो सकता है कारण :सांगोद विधायक को पूर्व मंत्री भरत सिंह ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोध की बात कही थी. उनका कहना था कि कोटा जिले के सीमलिया इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. साथ ही उन्होंने भी मुकदमे अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाए थे. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एमएलए सिंह का आरोप है कि इस फाइल को सीआईडी सीबी में जांच के नाम पर लंबित किया हुआ है. इस मामले में वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तो स्वागत करेंगे, लेकिन बतौर गृहमंत्री उनका विरोध कर मुर्दाबाद के नारे भी लगाएंगे. इसको लेकर उन्होंने अपने निवास के बाहर कांग्रेसियों को एकत्रित होने के लिए भी सूचना दी थी.

13 सितंबर का कार्यक्रम :

  1. सुबह 9:30 बजे कोटा सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे
  2. सीएम गहलोत और कैबिनेट करेगी विकास कार्यों का अवलोकन
  3. सुबह 11 बजे ग्लास हाउस में पहुंचेंगे सीएम
  4. सुबह 11:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक
  5. दोपहर 12 बजे वीसी के जरिए आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ में होंगे शामिल
  6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ करेंगी.
  7. दोपहर 1:30 बजे आर्ट हिल में पत्रकारों से होंगे मुखातिब
  8. शाम 6 बजे उम्मेद स्टेडियम में जनसभा
Last Updated : Sep 12, 2023, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details