राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - कोटा न्यूज

कोटा दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने कहा कि देश में जो लोग बेरोजगार है वो कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद से देश में हिंसा का माहौल हो गया है.

मुख्यमंत्री गहलोत, कानून व्यवस्था, cm ashok gehlot, law and order

By

Published : Sep 16, 2019, 9:12 PM IST

कोटा.जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया ने बातचीत की. जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर रामेश्वर डूडी और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सवाल खड़ा करने को लेकर कहा कि अच्छी बात है कि रामेश्वर डूडी या उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र किया है. हमारे पार्टी के लोग भी कानून व्यवस्था, सड़कें और पानी पर बात करने से हिचकते नहीं है.

बीजेपी पर सीएम गहलोत का तंज

इसे हम अन्यथा नहीं लेते हैं. विपक्ष को तो यह करना ही चाहिए और हमारी पार्टी के लोग भी इस तरह से करते हैं, तो हम इसे फीडबैक समझते हैं. मेरा मानना है कि कांग्रेस नेताओं को मीडिया में भी बोलना चाहिए और हमें भी बताना चाहिए. अगर प्रदेश में किडनैपिंग, रेप या डकैती होगी तो जरूर कांग्रेस के नेताओं को इस तरह से बात करनी चाहिए.

पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई

साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश की स्थिति एनडीए सरकार के आने के बाद से देश की स्थिति खराब हुई है. देश में हिंसा का माहौल है. उन्होंने कहा कि बेकारी, बेरोजगारी और नई नौकरी लाने की बात छोड़ दीजिए. आर्थिक मंदी के कारण इस सरकार में लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में बेरोजगार लोग और जिन की नौकरी नहीं लग रही है वह कानून व्यवस्था तोड़ेंगे. इसी के कारण डकैती, रेप और अन्य घटनाएं देश में बढ़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से देश को उभारना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details