राजस्थान

rajasthan

नड्डा के आरोप पर सीएम गहलोत का पलटवार, कहा- केंद्र बदल रही राजस्थान की योजनाओं के नाम

By

Published : Dec 3, 2022, 1:08 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने (CM Gehlot attack on BJP President Nadda ) पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. गहलोत ने कहा कि हम केंद्र की योजनाओं का नाम नहीं बदल रहे, बल्कि केंद्र राजस्थान सरकार की योजनाओं का नाम बदल रही है.

CM Gehlot attack on BJP President JP Nadda
CM Gehlot attack on BJP President JP Nadda

कोटा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर हाड़ौती आए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. जिसके शनिवार को सीएम विशेष विमान से कोटा से जयपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, इससे पहले सर्किट हाउस के बाहर सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के (CM Gehlot attack on BJP President Nadda) केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के आरोप को निराधार करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह तो आरोप हमारा भी उन पर है. स्टेट गवर्नमेंट की जो योजनाएं थी, उनके नाम बदल के प्रधानमंत्री के नाम करवाए गए. सीएम ने कहा कि नड्डा को इसके बारे में मालूम होना चाहिए.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मेधा पाटकर गुजरात में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी, तब वो भी वहीं थे. जिसकी आलोचना की गई. वो नैतिक समर्थन देने के लिए राहुल गांधी की यात्रा में आई, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग इस पर टिका-टिप्पणी (JP Nadda allegation baseless) किए. खैर, वो भी अगर किसी मुद्दे को लेकर आते हैं तो किसी को एतराज नहीं होगा. यही बात राहुल गांधी भी कह रहे हैं. मेरा भी यही आशय है. आज गांव-गांव, घर-घर भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा हो रही है.

नड्डा के आरोप पर सीएम गहलोत का पलटवार

इसे भी पढ़ें - भाजपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं, गुजरात में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम : CM गहलोत

सीएम ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश पर कहा कि यहां अच्छे इंतजाम होंगे. जब पब्लिक साथ होती है तो खुद ही सब कामयाब हो जाते हैं. यात्रा को लेकर हाड़ौती में शानदार माहौल बना है. जिससे लगता है कि बहुत शानदार तरीके से यात्रा निकलेगी और कामयाब होगी. उन्होंने कहा कि इसमें भारी संख्या में आम लोग भी शामिल होने वाले हैं. गांवों में बुजुर्ग और बच्चे भी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा दो हजार किलोमीटर पूरा कर चुकी है. आज हर गांव-गांव, घर-घर में इसकी चर्चा हो रही है.

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार का दबाव जुडिशरी पर है. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई पर भी दबाव मुद्दा बन चुका है. देश के इन तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी निकले हैं. इससे केंद्र पर दबाव पड़ रहा है. वहीं, आज महंगाई, बेरोजगारी के कारण आम जनता में असंतोष व्याप्त है. लोगों की सरकारी और गैर सरकारी नौकरी लगे. सरकार और पुलिस आम आदमी की बात नहीं मानेगी तो वह कहां जाएंगे. लेकिन जुडिशरी पर दबाव बनाकर रखा गया है. ऐसे में न्याय नहीं मिलेगा.

इधर, भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर सीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि यह पूरी तरह से फेल है. लोग उनसे जुड़ ही नहीं रहे हैं. बीते चार साल में हमारी सरकार ने जिस तरह के फैसले लिए हैं, वो हिंदुस्तान में किसी राज्य में नहीं हुए हैं. जिनमें ओपीएस, चिरंजीवी व उड़ान योजना शामिल है. हमारी उपलब्धि है कि हर विधानसभा क्षेत्र में जो मांगा हमने सब दिया है. हमने भाजपा को विरोध के लिए कोई मुद्दा ही नहीं दिया है. वे क्या संघर्ष व विरोध करें. अब चुनाव आ रहे हैं तो चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लिया जा रहा है.

सूबे में व्याप्त सियासी संकट पर साधी चुप्पी:राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा के पहले हुई सुलह और (Rajasthan political crisis) सियासी उठापटक के स्थायी या अस्थायी होने के सवाल पर सीएम गहलोत ने चुप्पी साध ली और इसके बाद गाड़ी में बैठकर चलते बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details