राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: जेके लोन अस्पताल प्रशासन की टूटी नींद, वार्डों की साफ-सफाई में जुटे सफाईकर्मी

कोटा जेके लोन में नवजातों की मौत (Newborn died in Kota JK Loan hospital) के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में जांच के लिए टीमें भी कोटा आई हुई हैं. उसी को देखते हुए जेके लोन को साफ-सुथरा और व्यवस्था चाक-चौबंद किया जा रहा है.

Kota JK Lone Hospital, Kota news
जेके लोन की साफ-सफाई शुरू

By

Published : Dec 13, 2020, 5:37 PM IST

कोटा. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर सुर्खियों में बना हुआ है. नवजातों की मौत को लेकर अस्पताल प्रशसान की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच अस्पताल प्रबंधक ने अस्पताल को साफ-सुथरा करना शुरू कर दिया है. यहां पर सफाई से लेकर टाइल्स बदलने के काम शुरू हुए हैं.

जेके लोन की साफ-सफाई शुरू

कोटा जेके लोन अस्पताल (Kota JK Lone Hospital) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने केंद्र और राज्य की टीमों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई करवाना शुरू कर दिया है. टाइल्स लगा रहे ठेकेदार का कहना है कि अभी तीन-चार दिन पहले ही काम करना शुरू हुआ है. वहीं सफाई ठेकेदार का कहना है कि अभी ज्यादा सफाई की जा रही है, पहले ऐसी सफाई नहीं होती थी.

यह भी पढ़ें.जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट

बता दें कि जेके लोन अस्पताल (Kota JK Lone Hospital) में चूहे, खटमल और गंदगी के ढेर लगे होने पर भाजपा और बाल आयोग के अधिकारी प्रशासन पर भड़के थे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने चेता है और यहां कि व्यवस्था दुरस्त करने में लगा है. पिछले साल भी जब अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला उजागर हुआ था तो उस समय भी इसी प्रकार साफ-सफाई की लीपापोती शुरू कर दी थी. जब से अब तक वैसे ही हालात जस के तस बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें.जेके लोन अस्पताल: 3 दिन में 18 बच्चों की मौत, जांच के लिए 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची कोटा

वहीं दूसरी ओर अस्पताल के मेन गेट में परिजनों और मरीजों के प्रवेश के दौरान सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी, उसको भी रविवार से शुरू किया गया है. अस्तपताल में आने वालों के सैनिटाइजर देकर हाथ साफ करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details