कोटा. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर सुर्खियों में बना हुआ है. नवजातों की मौत को लेकर अस्पताल प्रशसान की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच अस्पताल प्रबंधक ने अस्पताल को साफ-सुथरा करना शुरू कर दिया है. यहां पर सफाई से लेकर टाइल्स बदलने के काम शुरू हुए हैं.
कोटा जेके लोन अस्पताल (Kota JK Lone Hospital) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने केंद्र और राज्य की टीमों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई करवाना शुरू कर दिया है. टाइल्स लगा रहे ठेकेदार का कहना है कि अभी तीन-चार दिन पहले ही काम करना शुरू हुआ है. वहीं सफाई ठेकेदार का कहना है कि अभी ज्यादा सफाई की जा रही है, पहले ऐसी सफाई नहीं होती थी.
यह भी पढ़ें.जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट