रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. जिन्हें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की अनुमति के बाद 18 जून से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को 12वीं के गणित विषय का पहला पेपर संपन्न हुआ. जहां स्कूलों द्वारा हर एक विद्यार्थी को 6 फीट की दूर पर बैठाकर परीक्षा ली गई.
ईटीवी भारत टीम ने रियलिटी चेक करने के लिए परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान सामने आया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के साथ ही परीक्षार्थियों के हैंडवॉश और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए. उसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि इसी प्रकार 10वीं कक्षा की शेष परीक्षा 27 जून से होगी.
रामगंजमंडी परीक्षा केंद्र अधीक्षक विनोद गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है. बच्चों का तापमान नापने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.