कोटा.नगर निगम चुनाव और शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग ली. जिसमें कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौजूद रहे.
एसपी गौरव यादव ने निर्देश अधिकारियों को दिए हैं कि कानून व्यवस्था नगर निगम चुनाव के दौरान बनी रहे. साथ ही किसी भी तरह की कोई गड़बड़झाला नहीं हो. साथ ही कोटा शहर में संचालित अभियान के तहत एक साल से ज्यादा पुराने मुकदमें अनुसंधान में हैं. उन सभी को टाइम बाउंड कार्रवाई करते हुए उन्हें निस्तारित किया जाए. वहीं मिटिंग में पेंडिंग मुकदमों पर ही पूरा फोकस रहा.
एसपी ने निर्देश दिए हैं कि एसएचओ मुकदमों का निस्तारण नहीं कर पाए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा महिला उत्पीड़न, बाल अत्याचार और एससी एसटी के मुकदमों में भी त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया है. साथ ही नगर निगम चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.