रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमडी में खैराबाद सरकारी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया कर विद्यार्थियों का चयन किया गया. ये लॉटरी प्रक्रिया विद्यालय के एसडीएमसी सदस्यों की मौजूदगी में की गई. कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए विद्यालय में कुल 255 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन किया गया है.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की लॉटरी एसडीएमसी सदस्यों की मौजूदगी में खोली गई. वहीं, पूर्णतया लॉटरी में पारदर्शिता बरती गई है. स्कूल में 1 से 8वीं तक 750 फॉर्म विद्यालय में आए थे. जिनमें से 255 सीटों पर विद्यार्थियों का लॉटरी से चयन किया गया है.
वहीं, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को सभी चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट स्कूल सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. कुछ बच्चों को हमने रिजर्व में भी रखा है जो बच्चा अपने डॉक्यूमेंट जमा नहीं कर पाया तो अगला नम्बर रिजर्व विद्यार्थियों को दिया जाएगा. अब चयनित विद्यार्थियों को अपने बैंक पासबुक, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, साथ ही अगर किसी विद्यालय में पहले से अध्यनरत है तो स्कूल की टीसी भी जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.