राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिया पार करते समय पैर फिसलने से पानी में बहा बालक, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग - rajasthan news

कोटा के सांगोद में शुक्रवार को एक बालक का पैर फिसलने के कारण नाले में बह गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना गांव के लोगों ने रेस्क्यू टीम को दी, लेकिन इसके बाद भी बालक का कोई पता नहीं चल पाया है.

rajasthan news, कोटा न्यूज
पैर फिसलने से नाले में बहा बालक

By

Published : Sep 4, 2020, 6:39 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में नाले की पुलिया पार करते समय पैर फिसलने के कारण एक बालक पानी में बह गया. जिसके बाद बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. सांगोद थाना क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव में शुक्रवार दोपहर को बरसाती नाले की पुलिया पार करते समय एक बालक पानी में बह गया. सूचना के बाद कोटा से रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और नाले में बहे बालक की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक भी बालक का कोई पता नहीं चल पाया.

पैर फिसलने से नाले में बहा बालक

जानकारी के अनुसार खजूरी ओदपुर गांव तक पहुंचने के लिए सांगोद पनवाड़ मुख्य सड़क से बरसाती नाले की पुलिया को पार करके जाना पड़ता है. नाले की पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने से बारिश के बाद पुलिया पर कई फीट पानी हो जाता है और इन दिनों पुलिया पर 3 से 4 फीट पानी की चादर चल रही है.

वहीं, शुक्रवार दोपहर को 12 साल का बालक गोविंद गोचर पुलिया को पार कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो बरसाती नाले में जा गिरा. आस-पास मौजूद ग्रामीण तत्काल दौड़े और गोविंद की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.

पढ़ें-कोटा : डायवर्जन के खराब रास्तों से जनता परेशान, बिना संकेतक बंद हो रहे रास्ते

जिसके बाद सूचना मिलने पर सांगोद से भी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को सूचित किया. कोटा से पहुंची रेस्क्यू टीम ने नदी में बहे बालक की तलाश शुरू की, लेकिन नाले में जगह-जगह झाड़ उगे होने से काफी परेशानी आई और अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details