कोटा.राजस्थान में अधिकांश बिजली का उत्पादन कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट से हो रहा है, लेकिन वर्तमान में कोयले की आपूर्ति बाधित होने के चलते इन थर्मल प्लांट में कोयले का स्टॉक कम हो रहा है. हालात ऐसे हैं कि सभी प्लांट क्रिटिकल स्थिति में पहुंच गए हैं. थर्मल प्लांट के पास एक दिन से लेकर 4 दिन तक का कोयला ही मौजूद है. इसके बावजूद बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में लगातार उत्पादन करना अब चुनौती बना हुआ है. इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात की और कोयले को लेकर आ रही समस्या पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि उन्हें प्रल्हाद जोशी से उचित आश्वासन मिला है. वर्तमान में औसत 16.5 कोयले की रैक राजस्थान को आवंटित हो रही है, जबकि 23 रैक की डिमांड राजस्थान की रहती है. इस स्थिति में थर्मल प्लांट में कोयले के स्टॉक की कमी आ गई है, ऐसे में पीईकेबी व परसा कोल ब्लॉक से खनन शुरू होने तक कोल इंडिया से अतिरिक्त कोयला दिलवाले का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कोल ब्लॉक में आ रही समस्याओं के त्वरित निदान की भी मांग की. सीएम ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधिकारियों को अतिरिक्त रैक की व्यवस्था करना और रास्ते में चल रही रैक का डायवर्जन कराने के लिए केन्द्रीय कोयला मंत्रालय के माध्यम से रेल मंत्रालय के स्तर पर समन्वय करने का भी आग्रह किया. प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया है कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात कर राजस्थान की कोल ब्लॉक की समस्याओं का निराकरण करवाएंगे. साथ ही राजस्थान में कोयले की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करेंगे.
हाड़ौती के पावर प्लांट्स में कोयले की कमी :हाड़ौती में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चार पावर प्लांट हैं, इनमें कोटा, झालावाड़ के कालीसिंध और बारां जिले के छबड़ा में दो प्लांट हैं. इन पावर प्लांट में 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, लेकिन उत्पादन 4100 मेगावाट के आसपास ही हो रहा है. यह उत्पादन भी कम ज्यादा होता रहता है. कोटा संभाग के पावर प्लांट को 18 रैक कोयले की रोज आवश्यकता होती है, लेकिन 12 कोयले की रैक ही पावर प्लांट पहुंच पा रही है. इसके चलते यहां के कोयले का स्टॉक भी कम हो गया है. वहीं, कोयले के स्टॉक के बारे में जानकारी मांगने पर अधिकारी कतराने लगे हैं. कोटा थर्मल व छबड़ा थर्मल के अधिकारी इस मामले में टालमटोल रवैया अपनाते रहे.