राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिवरफ्रंट पर यूआईटी नहीं अलॉट कर पाई पूरी दुकानें, रिवरफ्रंट व सिटी पार्क में सुविधाओं के शुरू होने में लगेगा समय - shops not allotted in riverfront

हेरिटेज चंबल रिवरफ्रंट लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि पार्क में अभी भी कई महत्वपूर्ण निर्माण चल रहे हैं और कई कार्यों को शुरू किया जाना बाकी है.

Chambal riverfront opened for general public
हेरिटेज चंबल रिवरफ्रंट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 11:36 PM IST

रिवरफ्रंट लोगों के लिए खोल दिया गया

कोटा. नगर विकास न्यास ने कोटा के हेरिटेज चंबल रिवरफ्रंट लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि अभी सीमित समय और लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है. जिसमें केवल इस्तो साइड में बैराज और नयापुरा की तरफ से एंट्री मिल रही है. इसमें पूरी सुविधाएं और पूरी तरह से इसे शुरू होने में लगभग 1 से 2 महीने लग सकते हैं. इसमें अभी खाने-पीने से लेकर घूमने के लिए पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई है. लोग वर्तमान में केवल रिवरफ्रंट को केवल देखकर आ सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से आनंद वहां की सुविधाओं का नहीं उठा पाएंगे.

वहीं सिटी पार्क में भी एक महीने के आसपास समय पूरा तैयार होने में लगेगा. वहां पर भी रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी. अभी केवल फ्री एंट्री तीन घंटे के लिए दी जा रही है. नगर विकास न्यास के अधिकारी यहां के सुविधाओं को तुरंत पूरा करवाने में जुटे हुए हैं. नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा का कहना है कि अभी आधे दुकानों को ही नीलामी के जरिए अलॉटमेंट हुआ है. नगर विकास न्यास के अलॉटमेंट के जरिए यहां पर बड़े ब्रांच के फूड रेस्तरां और आउटलेट्स खुलने हैं. इसके साथ ही शॉपिंग के लिए भी बड़े-बड़े ब्रांड के आउटलेट स्थापित किया जा रहे हैं.

पढ़ें:राजस्थान : 1442 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा

यूआईटी दे रही किराया माफी की स्कीम: नगर विकास न्यास ने 100 के आसपास दुकानों को अलॉट कर दिया है. इन दुकानदारों को तुरंत शिफ्टिंग के लिए भी कहा गया है. साथ ही यूआईटी ने इन लोगों के लिए स्कीम भी दे दी है. जिसके अनुसार जो दुकानदार 1 महीने के पहले अपना पूरा सेटअप जाम लगा, उसको एक महीने का किराया माफ होगा. अन्यथा जो दुकानदार देरी करेंगे, उन पर पेनल्टी लगाने का भी प्रावधान रखा गया है.

पढ़ें:CM गहलोत का अति महत्वपूर्ण दौरा क्यों हुआ रद्द, अटकलों का बाजार गर्म...मंत्री धारीवाल ही करेंगे रिवरफ्रंट का लोकार्पण

टेंट सिटी में भी लगेगा समय, क्रूज भी आना बाकी: चंबल रिवर फ्रंट पर कई सुविधाएं भी दी गई है. इनमें मैजिकल व म्यूजिकल फाउंटेन, वाटर पार्क, डिनर इन क्रूज वॉटर स्पोर्ट्स एंड बोटिंग सहित कई काम होने हैं. यह सुविधा अभी विकसित नहीं हुई है. इनमें काफी समय अभी लगेगा, क्योंकि अभी क्रूज भी चंबल नदी में नहीं डाला गया है. यूआईटी 45 टेंट की वीवीआईपी सिटी यहां पर स्थापित कर रहा है. हालांकि यह टेंट सिटी लगने में भी अभी समय लगेगा.

पढ़ें:Special: धारीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट रिवरफ्रंट में यूआईटी ने डुबो दिए भगवान, अब निकालने के लिए कर रहे जतन

सिटी पार्क की बड़ी एवियरी में लिफ्ट व आर्ट हिल में काम बाकी: सिटी पार्क में एक बड़ी एवियरी बनाई गई है. जिसमें विदेशी पक्षियों को रखा जाएगा. दूसरी तरफ सिटी पार्क में आर्ट हिल का भी निर्माण शेष है. इसमें फिनिशिंग का वर्क बाकी है. इस संबंध में मानसिंह मीणा का कहना है कि एवियरी में अभी लिफ्ट लगाने का काम शेष है. साथ ही उनका कहना है कि इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें अनुमति भी लेनी होगी.

वेस्ट साइड में एक-दो दिन में शुरू होगा: यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा का कहना है कि ईस्ट साइड में उन्होंने 2000 लोगों के लिए रोज रिवरफ्रंट घूमने फ्री कर दिया है. जबकि वेस्ट साइड में एक-दो दिनों में इसे शुरू करने की योजना है. वहां पर कुछ जरूरी इंतेजामत इसके लिए किया जा रहे हैं. हालांकि उनका खुद का मानना है कि पूरी तरह से सुविधा शुरू करने में समय लगेगा. कितना समय लगेगा, इस बारे में वह कुछ भी नहीं कह पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details